-->

14वें यादव वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ सम्पन्न

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन समिति के द्वारा आयोजित वृंदावन ग्रीन फार्म हाऊस, अर्थला मोहनगर, गाजियाबाद में 14वाँ युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सैकड़ों के संख्या में वैवाहिक रिश्तों की शुरुआत हुई कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके साथ ही परिचय सम्मेलन की यादव स्वयंवर स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर मा0 शिवपाल यादव (विधयक एवं पूर्व मंत्राी उ0-प्र0 सरकार) इस अवसर पर उन्होंने कहा हमे यह प्रण लेना चाहिए, कि हम दहेज रहित शादी करेंगे हम बेटे कि शादी में न दहेज मांगेंगे न बेटी कि शादी में दहेज देंगे। आज हर जिम्मेदार व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने स्तर से दहेज का विरोध करे जिससे समाज भी आगे बढ़ सके। यदि हमारी सरकार आती है तो हम दहेज लेने वाले व दहेज देने वाले दोनो पर सक्त कार्यवाही की जायेगी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करें रहे विरेन्द्र सिंह यादव ( सेनानिवृत न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, इलाहाबाद) ने कहा कि आजकल न्यायालयों में तलाक के मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। और इसका बड़ा कारण पति-पत्नी के बीच सामंजस्य का आभाव परिचय सम्मेलन के जरिये पति-पत्नी शादी पहले ही एक दूसरे के व्यवहार बातचीत करने के ढंग आदि को समझकर अपने लिए वर-वधु चुनते हैं। 
विशिष्ठ अतिथि के रुप में राजेश सिंह यादव (चेयरमैन-जिला काॅपरेटिव बैंक मुरादाबाद, संभल, अमरोहा) ने कहा कि जब सबका विकास होगा तभी राष्ट्र का विकास होगा, समाज के विकास के लिए सबको मिलकर रचनात्मक कार्यो से जुड़ना चाहिए, कोई शिक्षा के लिए स्कूल बनाये, कोई रोजगार देने के लिए कारखानें खोले ताकि किसी न किसी रुप में समाज को रोजगार मिल सके।  
श्री चक्रपाणि यादव (आई0 ए0 एस0) ने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष की बात है ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवक-युवतियों को योग्य वर वधु प्राप्त हो जाते हैं। आज भौतिकतावाद के चकाचैंद में मानव समाज से कटता जा रहा है ऐसी स्थिति में ऐसे आयोजन समाज में समरसता पैदा करतें हैं। 
इसके अलावा कार्यक्रम में अतिथि के रुप में श्रीमती उमलेश यादव (विधयिका) पूनम यादव (जिलापंचायत अध्यक्ष) श्री भूपसिंह यादव (दिल्ली) अजयवीर यादव (महासचिव ) नाहरसिंह यादव (पूर्व बार अध्यक्ष) बिजेन्द्र यादव (महासचिव) राजेन्द्र यादव (चेयरमैन सी.आर.टी. काॅलेज) के0 के0 यादव (अध्यक्ष) सिकन्दर यादव (समाजसेवी) देवेन्द्र यादव (मुख्य संयोजक) श्यामवीर यादव (उपाध्यक्ष) समेत अनेकों गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार वयक्त किये।
यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन समिति के अध्यक्ष रामअवतार यादव ने सम्मेलन में आये सभी यादव बन्धुओं का धन्यवाद दिया और सभी का पिछले 14 वर्षों से प्राप्त सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। 24 दिसम्बर को होने वाले इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवक-युवतियों ने भाग लिया। सम्मेलन का मंच संचालन रवि यादव ( फिल्म अभिनेता/निर्माता मुम्बई) व सतेन्द्र यादव (सुभाष युवा मोर्चा -संगठन) ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामअवतार यादव, देवेन्द्र यादव, रतन सिंह यादव, सिकन्दर यादव, सागर यादव, वीरपाल यादव, श्यामवीर यादव, राजेन्द्र यादव, एम.एस. यादव, दीपक यादव, छोटे यादव, प्रेम सिंह यादव (एस.डी.ओ.) सत्यप्रकाश यादव (करहैडा), समयपाल यादव, विनोद यादव (संयोजक) महेश यादव एड़, कालू यादव (रागनी कलाकार) राजकुमारी यादव, हेमंत यादव, नरेश यादव एड़, बल्लू प्रधान, इन्द्र ठेकेदार, सतीश यादव, ब्रह्मपाल यादव, सुखपाल पहलवान, इन्द्र सिंह ठेकेदार, डा0 मुकेश यादव, ब्रह्मपाल यादव (मदन स्वीट्स) राहुल यादव  आदि लोगों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ