नोएडा स्टेडियम में 13 महाकौथिग की बैठक का आयोजन किया गया।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर ।नोएडा स्टेडियम में 13 महाकौथिग की बैठक का आयोजन किया गया।जैसे कि सर्वविदित है कि  इस बार भी  महाकौथिग 5 दिवसीय 21 दिसंबर  से 25 दिसंबर 2023 तक नोएडा स्टेडियम मे आयोजित किया जायेगा।जिसके मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान जी ने बताया कि नोएडा मे सर्वप्रथम उन्हीं के द्वारा उत्तराखंड की एकजुटता के प्रयास हेतु कोथिग के आयोजन की शुरुआत की गई थी।समय हालत और परिस्थितियों के अनुरूप यह मेला छोटे स्तर का था मगर आज यह मुख्य आकर्षण और ऐतिहासिक मेला बन चुका है।इस बार के महाकौथिग मे उत्तराखंड की लोक संस्कृति रीति रिवाज औद्योगिक विकास एवं धार्मिक परंपराओं व प्रगति का अद्भुत संगम के साथ उत्तराखंड की सभी पौराणिक संस्कृति,सभ्यता,वस्तुओ,खानपान, पहनावा,सभी आपको देखने को नोएडा स्टेडियम मे मिलेगा।मिनी उत्तराखंड की झलक अपितु यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली मे उत्तराखंड वासियों का सबसे विराट  पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प  महाकौथिग (मेला) है। जहां सुबह के सत्र मे अनेकों संस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चे, महिलाएं, प्रतिभाग करेगे वही उत्तराखंड के पारंपरिक पांडव नृत्य का भी सुबह के सत्र मे आयोजन किया जाएगा।वही शाम के सत्र मे लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुति का आनंद सभी लोग ले सकेंगे।इस बार युवाओं, और बच्चो,को जोड़ने की भागीदारी की रूपरेखा पर  विशेष कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम स्थल नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 ए, नोएडा मे संम्पन होगा।इस अवसर पर मंचासिन मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान,अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल, महासचिव लक्ष्मण रावत, हरीश असवाल,जगत रावत,महेश, नीरज शर्मा,सौरभ धस्माना,मीडिया प्रभारी रजनी जोशी ,सुबोध थपलियाल, इंदिरा चौधरी,बलराज,वीना कोठारी,भगवती प्रसाद जुयाल, विजेंद्र सिंह, नीरज शर्मा, हरेंद्र शर्मा, हरिदत भट्ट, डी एस रावत, गिरीश कोटनाला,विकास, तान्या आर्य,इंदिरा चौधरी, सीमा पवार,रेखा चौहान, राजेंद्र रावत, आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ