विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत आज ग्राम ऊंचा अमीरपुर एवं बिसाहडा विकासखंड बिसरख में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
 गौतमबुद्धनगर । शासन एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में व उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत आज ग्राम ऊंचा अमीरपुर एवं बिसाहडा विकासखंड बिसरख में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, स्वच्छ शौचालय, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेयजल, हैण्डपम्पो की स्थापना/मरम्मत, सम्पर्क मार्ग, कन्या सुमंगला योजना सहित सभी योजनाओं से वंचित रह लोगों को शामिल करने के लिये जागरूक करना है। आयोजित कार्यक्रम में सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों एवं जनसामन्य को उपलब्ध करायी गई। इस अवसर पर कृषकों की सहायता के लिए कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागों के अधिकारी, जिसमें सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुड़े विभाग जैसे कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारियों व अग्रणी बैंक प्रबन्धक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों द्वारा अपने विचार भी साझा किये गये। आयोजित शिविर में सम्बन्धित विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दी गयी। आयोजित कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों का द्वारा प्रतिभाग किया गया।
    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ