गांव के हर छात्र को कम्प्यूटर शिक्षा पहुँचाना संदेश का लक्ष्य-एस के तोमर ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा संचालित कम्प्यूटर साक्षरता केंद्र सीदीपुर में कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र वितरित किये गये। प्रमाणपत्र वितरण के दौरान संदेश के वरिष्ठ अकाउंटेंट अधिकारी शिवचेत तोमर ने बताया कि  ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नवयुवकों व युवतियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने शहर जाना पड़ता है। तथा महंगी शिक्षा होने की वजह से कम्प्यूटर की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इस समस्या को देखते हुए संस्था एन आई आई टी फाउंडेशन के साथ मिलकर ग्रामीण अंचलों में कम धनराशि में  केंद्र संचालित कर शिक्षा उपलब्ध करा रही हैं। आज कुल 26 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये। इस अवसर पर प्रशिक्षक नितिन नागर, अनुराग, अन्नू, विशाल, राखी, राघव, वंशिका व नेहा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ