-->

एनटीपीसी दादरी स्थापना दिवस मनाया गया।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी स्थापना दिवस समारोह 9 नवंबर, 2023 को मनाया गया। इस अवसर पर श्री गंपा ब्रह्माजी राव, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के द्वारा एनटीपीसी ध्वज का आरोहण तथा उपस्थित कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर श्री राव, वरिष्ठ अधिकारीगण, जागृति समाज की अध्यक्ष श्रीमती राधिका राव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा केक काटकर कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गयी।समारोह में अपने संबोधन में श्री राव ने कर्मचारियों को दादरी स्थापना दिवस की बधाई दी एवं एनटीपीसी दादरी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विद्युत स्टेशन द्वारा अर्जित उपलब्धियों का उल्लेख किया। श्री राव ने टीम एनटीपीसी दादरी की कार्यसंस्कृति की प्रशंसा करते हुए कर्मचारियों के समर्पित सेवा भाव से कार्य करने की शैली एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। कार्यक्रम में कर्मचारियों को एनटीपीसी रिवार्ड एंड रिकगनिशन स्कीम के तहत पावर एक्सल, मानवीयता पुरस्कार एवं एम्पलाई ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर पात्र कर्मचारियों को  लांग सर्विस एवार्ड भी प्रदान किये गये। समारोह के अंत में कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए फन गेम्स भी आयोजित किये गये।इस समारोह में एनटीपीसी दादरी के सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सीआईएसएफ कमांडेंट सहित जागृति समाज की अध्यक्ष श्रीमती राधिका राव, जागृति समाज की सदस्याएं तथा यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों की गणमान्य उपस्थिति रहीं।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ