गौतमबुद्धनगर । मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर जनार्दन सिंह अध्यक्षता में आज कार्यालय कक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के परिपालन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से दिनांक 20.11.2023 से 26.01.2024 तक जनपद के प्रत्येक ग्राम एवं कस्बों में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न योजनाओं के संतृप्तीकरण और जनसामान्य को जागरूक करते हुये वंचित पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओ का लाभ पहुँचाया जायेगा। इसके लिये ग्रामवार कार्यक्रम तैयार किया गया है एवं सम्बन्धित दिवस को निर्धारित स्थल पर समस्त विभागों के अधिकारी / प्रतिनिधि पहुँचकर अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओ का प्रचार-प्रसार करते हुये पात्र व्यक्तियों का चयन भी सुनिश्चित करेंगे। इस अभियान में सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पी0एम0आवास योजना, पी0एम0 उज्जवल योजना, पी एम0 किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पी0एम0 पोषण अभियान, जल-जीवन मिशन, जीवन ज्योति योजना, पी0एम0 प्रणाम योजना, अटल पेंशन योजना, पी0एम0 मुद्रा लोन योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि शासनादेश के अनुसार जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जा चुका है। संकल्प यात्रा कार्यक्रम में राजस्व, ग्राम विकास, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा, अग्रणी जिला बैंक, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, आपूर्ति, नेहरू युवा केन्द्र एवं पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ