-->

शांतिप्रिय क्षेत्र वासियों की विकासवादी सोच से विश्व पटल पर जिले की पहचान - बी.एन.सिंह ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा दनकौर - जिले में रहे पूर्व जिलाधिकारी  बी एन सिंह ने कहा है कि शांतिप्रिया क्षेत्र वासियों की विकासवादी सोच के कारण ही आज गौतम बुद्ध नगर जिले की पहचान विश्व पटेल पर बनी है तथा तेजी से बदलते वातावरण में बच्चों के उज्जवल भविष्य की देखभाल में अभिभावकों के अहम योगदान देने की जरूरत है। बी एन सिंह रविवार को क्षेत्र के नियाना गांव स्थित केडी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में संस्थापक श्रीमती क्रांति देवी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। सम्मान समारोह में सैनिक शिक्षक, ग्राम प्रधान व एनसीसी बच्चों को सम्मानित करते समय पूर्व जिलाधिकारी बीएन ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की जरूरत है । संस्कार युक्त शिक्षा समाज हितकारी होती है। उन्होंने पेरीफेरल दिल्ली मुंबई कॉरिडोर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आदि विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र के 9000 किसानों से 1300 हैकटेयर जमीन का 3500 करोड़ रूपया किसानों को मुआवजे के रूप में दिया गया जिस पर आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है जो जल्दी बनाकर तैयार हो जाएगा इसी कारण जिले की पहचान विश्व पटल पर बनी है यदि क्षेत्र के किसान मजदूर एवं अन्य लोग शांतिप्रिय एवं सहयोगी एवं विकासवादी सोच के नहीं होते तो जिले का विकास होना संभव नहीं था उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में क्षेत्र वासियों की हिस्सेदारी जरूर होनी चाहिए। समारोह को रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत सिंह दौला, बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय सिंह चेची, मास्टर देवकरण सिंह दिल्ली विकास प्राधिकरण के श्रीपाल सिंह आदि नेवी संबोधित किया तथा अभिभावकों से युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाने बनने पर जोर दिया। स्कूल के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भाटी ने देश की बान शान पूर्व एवं वर्तमान फौजियों, पुलिस जवानों,  एवं एनसीसी के बच्चों, ग्राम प्रधान व शिक्षकों को पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर अजीत सिंह दौला, मास्टर देवकरन नागर, संजय सिंह, संतवीर भाटी, संजय नवादा, बलवीर प्रधान, प्रकाश प्रधान, महावीर प्रधान, कपिल प्रधान, नूरमोहम्मद, धर्मेंद्र भाटी प्रबंधक केडी इंटरनैशनल स्कूल नियाना, बलवीर नागर, हिमांशु, ओमवीर प्रधान, सुंदर नागर, डाक्टर विकास, कृशन नागर चयनपाल प्रधान विजेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ