-->

डायट प्राचार्य ने संकुल बैठक मे शिक्षकों को किया प्रोत्साहित ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतम बुद्ध नगर  मासिक संकुल बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा में संकुल बैठक का आयोजन एजेंडा के अनुसार किया गया जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राज सिंह  यादव ने निपुण लक्ष्य एप पर  प्रतिदिन  प्रत्येक शिक्षक द्वारा  पांच छात्रो का आंकलन  किया  जाना है जिससे छात्रों को प्रतिदिन अभ्यास होने के साथ साथ छात्रो की रूचि जाग्रत हो,एप पर जिझक  को आसानी से दूर किया जाये.आप छात्रों के माता-पिता से संपर्क कर बच्चों की नियमित उपस्थिति आत्मीय संबंध के साथ सुनिश्चित की जाएं .अशोक कुमार एस आर जी  ने माह नवंबर की डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण वीडियो को सभी शिक्षकों के साथ देखने एवं वीडियो के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा विस्तार पूर्वक की गई निपुण लक्ष्य पर आने वाली समस्या का समाधान पर विस्तार पूर्वक बताया .संकुल शिक्षक डा.कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा ने निपुण लक्ष्य एप के प्रयोग से छात्रो  मे हो रहे बदलाबो पर विस्तार पूर्वक बताया.  शिक्षण संकुल मासिक बैठक एजेंडा के अनुसार   बैठक के उद्देश्य से परिचय शिक्षकों द्वारा अपने शिक्षण प्रक्रिया को बेहतर करने के लिए किए गए प्रयासों को साझा करना, माह सितंबर में अयोजित  नेट परीक्षा के परिणाम पर चर्चा, आगामी डाइट प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित किए जाने वाले आकंलन मे विद्यालयों के प्रभावी प्रदर्शन हेतु रणनीति का निर्माण, भाषा एवं गणित की शिक्षण योजना पर चर्चा नेट परीक्षा में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रस्तुतीकरण, सुंदर सी गांव में दिए गए भाषा एवं गणित के किसी भी एक मॉडल लेसन प्लान का प्रसुतीकरण ,अकादमिक वर्ष 2023 24 की अकादमी पर चर्चा, निपुण टीएम मेला, समूह के प्रश्नों का समाधान और अनिस्तारित  प्रश्नों का संकलन, बैठक के निष्कर्ष एवं निर्धारित कार्य योजना पर चर्चा, आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा  की गयी.संकुल  शिक्षक  शालिनी ने न्ये प्रयोगो को साझा किया.राजकुमार  शिक्षा मित्र ने आकर्षित करने वाला टीएल एम मोटर गाड़ी का प्रदर्शन किया  शिक्षकों ने अपने-अपने लेसन प्लान बेस्ट टीएम एम प्रस्तुतीकरण किया. न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पारसौल के समस्त  शिक्षा ने बैठक मे प्रतिभाग  किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ