जनपद के माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌

  गौतमबुद्धनगर । भारत सरकार द्वारा वित्तीय स्थिरता और परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामर्थ्य में सुधार करने के उद्देश्य से रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम संचालित की जा रही है।जनपद के मा0 सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत 125 करोड रुपए के विद्युत कार्यों के क्रियान्वन को लेकर विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत विद्युत वितरण के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं। बिजली की आपूर्ति परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता की विश्वसनीयता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया गया है, इसलिए विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण इस योजना की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में आरडीएस योजना के तहत जो विद्युत कार्य कराए जाने की सूची तैयार की गई है, वह सभी कार्य जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, ताकि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रत्येक विद्युत उपभोक्ताओं तक पहुंच सके।माननीय सांसद  ने बैठक में प्रदेश सरकार के द्वारा बिजनेस प्लान के माध्यम से जनपद में कराए गए विद्युत कार्यो की समीक्षा की, मुख्य अभियंता विद्युत विभाग राजीव मोहन ने बताया कि जनपद के लिए पूर्व में 31.5 करोड रुपए की धनराशि से अप्रैल 2023 में जनपद में विद्युत कार्य संपन्न कराए गए एवं आगामी 31 जनवरी तक 87 करोड़ की धनराशि से शहरी एवं 35 करोड रुपए की धनराशि से ग्रामीण, कुल 122 करोड रुपए की धनराशि से जनपद में विद्युत कार्य संपन्न कराए जाएंगे। मा0 सांसद ने कहा कि सभी कार्यों को जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते हुए कार्यदायी संस्था के माध्यम से पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे श्री माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने बैठक में विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहा कि भारत सरकार की रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत जनपद के जिस भी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत के कार्य कराए जा रहे हैं, उनकी गुणवत्ता की विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए, ताकि सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण  हो सके। साथ ही यह भी कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारीगण अपना प्रपोजल तैयार करते समय जनपद के जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय करते हुए उनके द्वारा बताए गए कार्य को भी अपने प्रपोजल में सम्मिलित करते हुए शीर्ष प्राथमिकता के साथ रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम योजना के तहत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही माननीय विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बिजली के बिलों के समाधान को लेकर जो एक मुश्त समाधान योजना संचालित की जा रही है, उसका लाभ उपभोक्ताओं तक आसानी से पहुंच सके इसके लिए अधिक से अधिक काउंटर लगाकर ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों के प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करायें।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैठक में विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, इसलिए अधिकारीगण इसकी महत्ता को समझते हुए विद्युत के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें और जनपद की जिस भी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत कार्य कराए जा रहे हैं, उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते हुए कार्य कराए जाएं, ताकि समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कार्यदायी संस्था के द्वारा किए गए कार्यों का पर्यवेक्षण किया जा सके एवं योजना का क्रियान्वयन जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी विद्युत विभाग का अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम योजना के तहत जनपद में जो भी विद्युत कार्य कराए जा रहे हैं, उनकी निरंतर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने विद्युत विभाग का अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत कार्य कराए जाने के लिए जो आपके द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है, उसमें से ऐसी कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाए, जिनकी वजह से विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भी अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए मैनपावरों की संख्या में वृद्धि करते हुए सभी विद्युत कार्यों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।मुख्य अभियंता विद्युत विभाग राजीव मोहन के द्वारा बैठक में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम योजना के तहत वर्तमान तक किए गए कार्यों एवं आगे कराए जाने वाले कार्यों को लेकर की गई कार्य योजना की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के क्रियान्वयन को लेकर आज जो आपके द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं, उनका अधिकारियों के माध्यम से सत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करते हुए, विद्युत के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में दादरी नगर पालिका की अध्यक्ष गीता पंडित, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, विद्युत विभाग तथा  कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
          

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ