-->

रूस के मॉस्को एविएशन इंस्टीटयूट के प्रतिनिधिमंडल ने किया एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।छात्रों के हितों हेतु शिक्षण, शोध व नवाचार में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विचार करने के लिए रूस के मॉस्को एविएशन इंस्टीटयूट (नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी) के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल में मॉस्को एविएशन इंस्टीटयूट (नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी) के अंर्तराष्ट्रीय विभाग के प्रमुख श्री एलेक्सी ज़रेचेंस्की, एडमिशन मैनेजर सुश्री सोफिया स्पैस्कोव्स और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुभाग के प्रमुख श्री अलेक्जेंडर बालाशेव शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डा एम एस प्रसाद द्वारा किया गया।मॉस्को एविएशन इंस्टीटयूट (नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी)  के अंर्तराष्ट्रीय विभाग के प्रमुख श्री एलेक्सी ज़रेचेंस्की ने संबोधित करते हुए कहा कि 1930 में स्थापित हमारे संस्थान में 20 हजार से अधिक छात्र है और 14 विभिन्न पाठयक्रम स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। हमारे संस्थान में 1800 से अधिक विदेशी छात्र है और छात्र रूसी व अंग्रेजी दोनो माध्यमों में उपलब्ध स्नातक व स्नातकोत्तर पाठयक्रमों का अध्ययन कर सकते है। लगभग 64 प्रतिशत भारतीय छात्र संस्थान में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ते है। छात्र एयरक्राफ्ट इंजिनियरिंग, स्पेसक्राफ्ट इंजिनियरिंग, र्प्रोपलशन इंजिनियरिंग और कंट्रोल सिस्टम एंड कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग पाठयक्रमों के लिए भी नामांकन कर सकते है जो दोनो संस्थानों के मध्य संबंध को विकसित करेगा। हम एमिटी के साथ सयुक्त पाठयक्रम का संचालन सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी कार्य करने पर विचार कर रहे है।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुभाग के प्रमुख श्री अलेक्जेंडर बालाशेव ने कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय विश्व भर में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है और हम स्पेस साइंस एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में एमिटी के साथ साझेदारी करना चाहेगें जो दोनों विश्वविद्यालय के लिए पास्परिक रूप से फायदेमंद होगा।एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम मॉस्को एविएशन इंस्टीटयूट के स्पेस साइंस इजिनियरिंग और एयरोस्पेस के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों के आवागमन, संयुक्त प्रोजेक्ट, संयुक्त उपाधि कार्यक्रम, संयुक्त शोध व नवाचार सहित पीएचडी कार्यक्रम के संचालन पर विचार कर रहे है। उन्होनें कहा कि एमिटी मे छात्र पारस्परिक रूप से चुने गए प्रोजेक्ट पर छह महीने के शोध प्रबंध कार्यक्रम के लिए मॉस्को एविशन इंस्टीटयूट का दौरा कर सकते है। एमिटी और मॉस्को एविएशन इंस्टीटयूट के छात्र भी इंडो रशियन स्किम के तहत विभिन्न परियोजनाओं में भाग ले सकते है और संयुक्त रूप से अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सकते है।
इस अवसर पर एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी की डा शिवानी वर्मा, एमिटी विश्वविद्यालय के डा गोपाल भूषण, गु्रप कैप्टन कपिल शुक्ला, उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ