मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
नोएडा,।अखिल भारत हिन्दू महासभा और अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि सूर्योपासना का महान छठ पर्व आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है।आज छठव्रतियों ने प्रातः अपने-अपने घड़ों की सफाई की।चावल, चना दाल और लौकी की शब्जी का प्रसाद बनाया।सर्वप्रथम भगवान सूर्य और षष्ठी देवी की पूजा कर छठव्रतियों ने प्रसाद स्वयं ग्रहण किया तथा अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को भी प्रसाद वितरित किये।आज की पूजा छठव्रतियों की पूर्ण शुद्धता का प्रतीक है। कल,18 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिन छठव्रती खरना की पूजा करेंगी।19 नवंबर को कार्तिक शुक्ल षष्ठी के सायंकाल अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को जल से अर्घ्य दिया जायेगा।20 नवंबर को कार्तिक शुक्ल सप्तमी के प्रातःकाल उदीयमान भगवान सूर्य को दूध एवं जल से अर्घ्य दिया जायेगा।अर्घ्य के उपरांत छठव्रती छठघाट के निकट बने सूर्य पिंडों के पास बैठकर भगवान भास्कर की पूजा करेंगी।अर्घ्य और पूजा के उपरांत छठव्रतियों के 36 घन्टे का निर्जला व्रत समाप्त हो जायेगा तथा चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जायेगा।सेक्टर-75 के सेंट्रल पार्क में श्री सूर्यदेव पूजा समिति नोएडा द्वारा श्री छठ पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि छठव्रतियों को अर्घ्य प्रदान करने के लिए 60 फीट लंबा, 25 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा तालाब का निर्माण किया गया है।19 नवंबर को सायंकाल अस्ताचलगामी भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रख्यात भोजपुरी गायक सुर संग्राम विजेता वीरेंद्र भारती, पूनम पांडे, एस डी सिंह, मोनिका वर्मा आदि कलाकारों द्वारा हिन्दी, भोजपुरी, मैथिली, अंगिका, मगही, पंजाबी सहित विभिन्न लोकभाषाओं में गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा, संयोजक ओ पी तिवारी, महासचिव राजीव त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रभात राय, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, मलिकेश्वर झा, सुशील श्रीवास्तव, वरुण गुप्ता, ए एम जी के महाप्रबंधक बसंत उपाध्याय, मधुरेंद्र सिंह, मनीष झा, गुलशन आनंद,राजीव मिश्रा, अतुल जैन, अनुराग श्रीवास्तव, अनमोल सिंह, सुनील अग्रवाल, नितिन गुप्ता, उत्पल कुमार,प्रभात चंदन, विनय ठाकुर आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ