जिला सत्र न्यायालय गौतमबुद्धनगर में एक दशक पूर्व शुरू हुआ मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के जरिए नए चैंबरों का प्रकरण अब मूर्तरूप ले चुका ।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।

कार्यक्रम अति विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति पंकज भाटिया प्रशाशनिक न्यायमूर्ति गौतमबुद्धनगर को गुलदस्ता भेंट करते बार के अध्यक्ष कालूराम चौधरी एडवोकेट एवं सचिव नीरज तंवर।

ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक कालूराम चौधरी एडवोकेट ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर में नए अधिवक्ताओं के चैंबर निमार्ण का रास्ता साफ हो गया है। जैसे जैसे जिले बसावट बढ रही है कि पुलिस थानों की संख्या बढती ही जा रही है। उसी हिसाब यहां पर वकालत की पढाई पूरी करने वाले युवा वकीलों की संख्या भी दिनो दिन बढती जा रही है। नए वकीलों के लिए चैंबर की दिक्कत जिला न्यायालय में एक दशक से ही चली आ रही हैं। नोएडा फेस-2 से जब यहां जिला न्यायालय अपने मूल भवन स्थातंरित हुआ तब से ही चैंबर वकीलों को नही मिल पाए हैं। नए वकील चैंबरों के आभाव में इधर उधर मारे मारे फिरते है या फिर किसी सीनियर वकील के चैंबर में कुछ देर के लिए आश्रय तलाशते हैं। चैंबरों के इस मुद्दे को लेकर विगत वर्ष से बार एसोसिएशन के चुनाव भी होते रहे हैं। हर बार चैंबर दिलाने का मुद्दा छाया ही रहता है। पिछले कुछ वर्षो से शुरू हुआ मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के जरिए नए चैंबरों का मामला अब मूर्तरूप ले चुका है। अध्यक्ष कालूराम चौधरी और सचिव नीरज तंवर के नेतृत्व वाली दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन नए चैंबरों के मामले को बिल्कुल किनारे ले आई है। हाईकोर्ट इलाहाबाद से अब इस मामले पर मुहर लग चुकी है।जिला न्यायालय परिसर में नए चैंबरों का शिलान्यास भी हाईकोर्ट के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति प्रीतिकर दिवाकर द्वारा कर दिया गया। शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर (मुख्य न्यायधीश इलाहबाद उच्च न्यायालय ) व अति विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ( अध्यक्ष आधार भूत सरंचना समिति इलाहबाद उच्च न्यायालय) द्वारा इ मोड़ से जुड़कर तथा अति विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति पंकज भाटिया (प्रशाशनिक न्यायमूर्ति गौतमबुद्धनगर ) स्वंय उपस्थित रहे व् अति विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति सुश्री नन्द प्रभा शुक्ला (प्रशाशनिक न्यायमूर्ति गौतमबुद्धनगर) के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा सभी न्यायिक अधिकारीगण व् जनपद न्यायलय के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नागर एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष संजय भाटी, पूर्व अध्यक्ष रामशरण नागर, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा, पूर्व अध्यक्ष विपिन भाटी, पूर्व अध्यक्ष अंकुर नागर, पूर्व अध्यक्ष सुशील भाटी, पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी, पूर्व अध्यक्ष परमेंद्र भाटी, पूर्व अध्यक्ष राजीव तोंगड़, बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव डॉ.देव भाटी एडवोकेट, पूर्व सचिव प्रमोद सुनपुरा, पूर्व सचिव भंवर सिंह भाटी एडवोकेट, पूर्व सचिव अजीत भाटी एडवोकेट , पूर्व सचिव गजराज नागर एडवोकेट, पूर्व सचिव अरूण चन्दैला, पूर्व सचिव सरदार बंसल एडवोकेट,पूर्व सचिव सुनील भाटी एडवोकेट, पूर्व सचिव सूर्य प्रताप एडवोकेट, पूर्व सचिव सुनील नागर एडवोकेट, पूर्व सचिव ललित शर्मा एडवोकेट, उमेश भाटी एडवोकेट, अलबेल भाटी एडवोकेट, ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट,केशराम अवाना एडवोकेट,एम एस नागर एडवोकेट, अजीत नागर जूनेदपुर एडवोकेट , अजीत नागर एडवोकेट, धीरेन्द्र भाटी एडवोकेट, उमेद एडवोकेट,अनिल भाटी एडवोकेट , मनोज चौधरी एडवोकेट समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे । उक्त समारोह का संचालन सचिव नीरज सिंह तंवर एडवोकेट द्वारा किया गया। बार अध्यक्ष कालूराम चौधरी द्वारा समारोह में उपस्थित सभी अतिथिगण व सभी अधिवक्तागण को धन्यवाद देते हुए समारोह का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ