गौतमबुद्धनगर।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर की कक्षा 12 की छात्रा प्राची तोमर ने अपने विशेष परियोजना 'आत्मन' के द्वारा विद्यालय का मान बढ़ाया। प्राची तोमर ने एनसीआर रीजन में होने वाले इंटर स्कूल नेशनल एंटरप्रेन्योर फेस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रशस्ति पत्र के साथ प्राची तोमर को रजत पदक तथा ₹3000 धनराशि से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के न्यायाधीश-गण ने प्राची के परियोजना कार्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। प्राची का परियोजना कार्य मुख्य रूप से युवा पीढ़ी के मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं पर आधारित था। प्राची तोमर ने अपने इस परियोजना कार्य में वर्तमान युवा पीढ़ी की जूझ, संघर्ष और समाधान को प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने प्राची की सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा साथ ही उनकी शिक्षिका एवं मार्गदर्शक श्रीमती अंशु गुप्ता को भविष्य में भी विद्यार्थियों को निरंतर नई खोज करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ