मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।
दादरी। जिला गोतमबुद्धनगर की तहसील दादरी उत्तर प्रदेश राज्य की खबरों में सुर्खियों में रहता है। आये दिन तहसील कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं शासन की तरफ से सख्त कार्रवाई ने होने के कारण दादरी तहसील में भ्रष्टाचार का वृक्ष खूब फल फूल रहा है! भ्रष्टाचार की इसी कड़ी में दिनेश कुमार पुत्र स्व0 टेकचन्द निवासी ग्राम बील अकबरपुर परगना व तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी गोतमबुद्धनगर एवं उपजिलाधिकारी दादरी को दादरी तहसील के लेखपाल के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है, दिनेश कुमार ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी महोदय, परगना व तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि राजस्व ग्राम बील अकबरपुर परगना व तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर के क्षेत्रीय लेखपाल विपिन कुमार द्वारा उत्तराधिकार दर्ज करने की एवज मे रुपए ने मिलने पर नाम दर्ज से इंकार कर दिया। दिनेश कुमार निवासी ग्राम बील अकबरपुर परगना व तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर का निवासी है, दिनेश के द्वारा अपने मृतक पिता टेकचन्द पुत्र भज्जू के स्थान पर ग्राम बील अकबरपुर परगना व तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर के खाता सं0- 102 व 101 पर नाम दर्ज करने के लिए राजस्व संहिता की धारा 33(1) के अन्तर्गत उत्तराधिकार हेतु आवेदन दिनांक- 26/10/2023 को किया जिसका आवेदन संख्या- 20231114100742002779 है। प्रार्थी ने लेखपाल विपिन कुमार को दिनांक- 03/11/2023 को अपना नाम दर्ज कराने के लिए पांच हजार रुपए की लेखपाल ने दिनेश से मांग की, लेखपाल ने यह कहा कि मैं रूपये देनेपर आपकी विरासत दर्ज कर दूंगा। दिनेश ने लेखपाल को रूपये देने में असमर्थता जताई तो लेखपाल विपिन कुमार ने क्षुब्ध होकर प्रार्थी की विरासत पर असहमति दर्ज कर दी। दिनेश ने उपजिलाधिकारी दादरी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि प्रार्थी को उपरोक्त लेखपाल विपिन कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा जाये। शिकायत पत्र के समाचार की पुष्टि के लिए दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स कार्यालय गौतमबुद्धनगर से उपजिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता को फौन किया गया था, लेकिन उपजिलाधिकारी दादरी ने फोन रिसीव नहीं किया।दिनेश कुमार फोटो
0 टिप्पणियाँ