मथुरा। मथुरा के निकटवर्ती गांव तालफरा की बहू मीनेश ने इंटर कॉलेज एयर रायफल शूटिंग चैंपियनशिप मे शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है। एस आर एस कॉलेज के एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा मीनेश ने 10 मीटर राइफल शूटिंग मे 70/100 अंको के साथ रजत पदक जीता है । मीनेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी सास कुशमा देवी ससुर ओंकार सिंह देवर रविकुमार बहन वैशाली चाचा अरविन्द के साथ पति व कोच विश्व चैंपियन गोविन्द सिंह को दिया। मीनेश ने बताया कि सभी लोगो ने खेलने के लिए प्रेरित किया, इस सब मे उनके बेटे अथर्व और अछित को भी बहुत परेशानी उठानी पड़ी, जहा लोग शादी के बाद खेलों कि इजाजत नहीं देते ऐसे में उनके परिवार ने पूरा साथ दिया है । मीनेश ने बताया कि उन्हें खेलने के लिए प्रेरणा पति गोविन्द सिंह से मिली जो कि पॉवरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग के अन्तर्राष्टीय खिलाड़ी है । मीनेश का सपना आल इंडिया युनिवर्सिटी एयर रायफल चैंपियनशिप मे पदक जीतने के साथ पति की तरह अन्तर्राष्टीय चैंपियनशिप में पदक जीतना है। मीनेश ने अपना पदक दादा ससुर नत्थी सिंह को समर्पित किया है,जिनका हाल ही मे निधन हुआ है। मीनेश की सफलता पर गांव वालो ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी। बधाई देने वालों मे भाजपा नेता गोपाल पहाड़िया ऐडवोकेट तेजेन्द्र कुंतल सरपंच बनय सिंह ओंकार सिंह दीपेंद्र चाहर रवि कुमार मुकेश जुरेल अरविन्द जुरेल दलवीर सिंह डालचंद प्रवीन जुरेल विश्व चंपियन गोविंद सिंह आदि लोग रहे ।
0 टिप्पणियाँ