गौतम बुद्ध नगर। को उत्तर प्रदेश सरकार की दिल्ली के कालन्दिकुंज के पास सिंचाई विभाग की सैकड़ों एकड़ ज़मीन पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से से बसाये जा रहे रोहिग्या व बांग्लादेशी मुसलमानों को हटाने व सम्मिलित अधिकारियों की बर्ख़ास्तगी की माँग की। वेद नागर ने बताया सिंचाई विभाग के भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों की मिली भगत से लाखों रुपये लेकर रोहिग्या मुसलमान व बांग्लादेशी मुसलमानों की झुग्गी झोपड़ियों को बसाया जा रहा है जिसमें वहाँ के सिंचाई विभाग के अधिकारी व पीएसई के जवान,व दिल्ली पूलिस के अधिकारी शामिल हैं झुग्गी झोपड़ी बसाने के लेते हैं दो दो लाख रुपये वेद नागर ने बताते हुए कहा झुग्गी झोपड़ी के साथ साथ ख़ाली पड़ी ज़मीन पर हिन्दू आबादी के लोगों के जाने पर रोक लगाकर गौ हत्यारो से गौ हत्या करने के लिये मोटी रक़म भी वसूली जा रही है जिसका उदाहरण पूर्व मे हमेशा देखने को मिला है कल दिनांक 6/11/23 को भी उस स्थान पर एक दिन में दर्जनों गाय कसाईयो द्वारा काटी गयी है वेद नागर ने अधिकारियों पर आरोप लगाया सिंचाई विभाग की उक्त ज़मीन पर हिन्दूओ की आने जाने व घूमने पर भी रोड बन्द कर पाबन्दी लगा दी गयी है जिससे वहाँ पर गौ हत्या,लुट,हत्या, आदि घटनाओं को अंजाम दिया जा सके पूर्व में ऐसी बड़ी बड़ी घटना वहा पर घटी है जिसके चलते वहाँ के हिन्दू लोगों ने वहाँ ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये एक अस्थायी गौ शाला का निर्माण अपने सभी लोगों के सहयोग से इस लिये किया जिससे वहाँ हिन्दू लोगों का आना जाना रहे ओर गौ हत्या से लेकर हत्या,लुट,डकैती की घटना ना हो पाये जब तक वहाँ गौ शाला के चलते लोग जूड़े रहे एक भी घटना पिछले दो सालो मे नहीं हूई लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बांग्लादेशी मुसलमानों की साँठ गाँठ के चलते मोटी रक़म लेकर गौशाला को उखाड़ दिया गया विरोध करने पर लोगों को बताया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने गौ शाला को उखाड़ फेंकने का आदेश दिया है ओर बांग्लादेशी मुसलमानों की झुग्गी झोपड़ी के लिये कोई आदेश नहीं है जिससे हिन्दू समाज में बहूत रोष है वेद नागर ने ज़िला अधिकारी महोदय से कहा आप आज ही मोका दोरा कर तत्काल वहाँ पर पड़ी पीएसई पूलिस ओर सिंचाई विभाग के सभी अधिकारियों को वहाँ से तत्काल जाँच कर हटाकर नये अधिकारियों को लगाकर सभी झुग्गी झोपड़ी समेत सभी लेगो को उत्तर प्रदेश सरकार की ज़मीन से तत्काल ख़ाली कराकर सुरक्षित करने की कूपा करे।साथ मे दंडी स्वामी माधवआश्रम महाराज निखिल नागर विजय कुमार अशोक भाटी बँटी गूर्जर योगी पंडित भूरा त्यागी अशुल भाटी निर्दोश भाटी आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ