ग्रेटर नोएडा, सुपरटेक इको विलेज सोसायटी गेट नंबर- 3, बिसरख ग्रेटर नोएडा पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में स्थानीय बिसरख पुलिस से संरक्षण प्राप्त रेहड़ी पटरी माफिया अवधेश भाटी पुलिस के नाम पर दुकानदारों से जबरन खुलेआम अवैध उगाई कर रहा है। उक्त माफिया के खिलाफ दर्जनों लिखित शिकायत देने के बाद भी स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है, उल्टे जिन दुकानदारों ने अवैध उगाही का विरोध किया और पुलिस से शिकायत किया उनकी बाजार में पिछले 1 माह से दबंग माफिया अवधेश भाटी पुलिस के सहयोग से दुकान नहीं लगने दे रहा है जब भी वेंडर बाजार में दुकान लगाने जाते हैं तो उक्त दबंग माफिया अपने सहयोगी गुंडो को लेकर उन्हें मारपीट कर गाली गलौज कर भगा देता है मौके पर पुलिस को 112 नंबर पर और चौकी व बिसरख कोतवाली में शिकायत की गई उक्त पर कारवाई करने के बजाय पुलिस उल्टे पीड़ितों को ही धमका रही है उक्त मसले को लेकर सीटू जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल सीटू जिला महासचिव रामसागर, जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव रामस्वारथ, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राघव, जिला कमेटी सदस्य ओम प्रकाश, जोगिंदर सैनी, मोहम्मद फिरोज, किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा के नेतृत्व में वेंडर्स ने जिलाधिकारी गौतम बुध नगर श्री मनोज वर्मा को उनके कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जिसमें मांग किया गया है कि यदि बाजार लगता है तो सभी दुकानदारों को उनके पूर्व स्थान पर दुकान लगाने देने की व्यवस्था की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए की कोई भी बाजार से अवैध उगाई नहीं कर पाए तथा वेंडर्स/ यूनियन की शिकायत पर रेहड़ी पटरी माफिया अवधेश भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाए ज्ञापन में यह भी रेखांकित किया गया है कि रेहडी पटरी दबंग माफिया अवधेश भाटी के खिलाफ पुलिस इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि उक्त माफिया बिसरख थाना क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर अवैध रूप से बाजार लगवा कर दुकानदारों से अवैध वसूली का बड़ा गोरख धंधा करता है जिसमें कुछ राशि स्थानीय पुलिस के अधिकारियों/ कर्मचारियों को भी जाती है इसलिए अवधेश भाटी के स्थानीय पुलिस के कुछ लोगों के साथ घनिष्ठ रिश्ते हैं जिससे पुलिस प्रशासन की छवि व साख धूमिल हो रही है। वेंडर प्रतिनिधि रामस्वारथ ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए दबंग माफिया अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बात कह रहे हैं लेकिन बिसरख ग्रेटर नोएडा पुलिस उसके विपरीत ही कार्य कर रही है जिसकी शिकायत हमने माननीय मुख्यमंत्री से किया है।सीटू जिला महासचिव रामसागर ने बताया कि हमारी जिलाधिकारी महोदय से सकारात्मक बातचीत हुई है उन्होंने जिसकी दुकान जहां लग रही थी वही लगने देने के निर्देश बिसरख कोतवाली प्रभारी को दिए हैं
वेंडर्स के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे किसान सभा जिलाध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि यदि आज सार्थक कार्रवाई नहीं होगी तो दबंग माफिया और पुलिस के कुछ लोगों के इस गठजोड़ के खिलाफ पूरे जिले में सीटू और किसान सभा के कार्यकर्ता बड़ा अभियान चलाकर आंदोलन करेंगे जिसके तहत बिसरख कोतवाली, डीसीपी कार्यालय सूरजपुर व पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर- 108 नोएडा पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डीएम साहब के बाद हमारी एसीपी बिसरख से बातचीत हुई है और उन्होंने दुकानदारों को बाजार में बुलवाकर जिसकी जहां दुकान थी वही लगवाने के लिए कहा है उम्मीद है आज उपरोक्त समस्या का समाधान हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ