मुलायम सिंह यादव की जयंती सपाइयों ने गरीबों में बाटे कंबल ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा:- समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं भारत के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मजदूर, गरीब और जरूरतमंदों  में हजारों की संख्या कम्बल वितरण किये। इससे पूर्व पार्टी के कार्यकर्ताओं  ने उन्हें अश्रुपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओ ने अस्पतालों में और गरीबों में फल भी वितरित किए। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि नेता जी ने सदैव गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक और पिछड़ों के हितों के लिए संघर्ष किया है और उन्हें सम्मान दिलाने का काम किया। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के सपनों को साकार करने के लिए मुलायम सिंह यादव जी ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। डॉ लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर नेता जी ने छात्र जीवन से ही देश में समाजवादी आन्दोलन को नई दिशा देने का काम किया। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन बिना विचलित हुए उन्होंने गरीब, किसानों के हकों के लिये संघर्ष किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि नेता जी ने सदैव राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया। हम सब को उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना  है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, फ़कीर चन्द नागर,  ईन्दर प्रधान, संजीव त्यागी, सुधीर तोमर, मिंटी खारी, अमित रौनी, अकबर खान, रोहित मत्ते गुर्जर, अवनीश भाटी, विकास भनौता,  नवीन भाटी, दीपक शर्मा, विनोद लोहिया, हैप्पी पंडित, अनीस अहमद,  विनीत यादव, कुंवर नादिर अली, सीपी सोलंकी, अनिल प्रजापति, लखन जाटव, गजब भाटी, बबली भाटी, विपिन सैन, हरीश खारी, गजेंद्र यादव, ओमप्रकाश, राहुल नागर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ