जमीन को लेकर दो राज्यो के अधिकारियों के चक्कर काट रहे किसान ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर ।ग्रेटर नोएडा जिला कलेक्ट पर सैकड़ो की तादाद में एकत्र होकर सोलड़ा और पहरुका गांव के किसान पहुंचे किसानों का उनका आरोप है कि फलेदा गांव में दोनों गांव के किसानों की 1108 एकड़ जमीन जिसका रिकॉर्ड हरियाणा के दस्तावेजों में दर्ज है इस जमीन को हाई कोर्ट ने जमीन चिन्हित कर विवाद समाप्त करने का आदेश दिया था लेकिन गौतम बुद्ध नगर प्रशासन जमीन को राजेश्वर रिकॉर्ड पर दर्ज नहीं कर रहा किसानों ने हरियाणा की जमीन को राजेश्वर रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की वहीं अधिकारियों का कहना है कि डीएम कोर्ट में पुनर्विचार अपील पर सुनवाई होगी तभी तथ्यों के आधार पर जमीन का निर्णय लिया जाएगा।ग्रेटर नोएडा जिला कलेक्ट पर हरियाणा से एकत्र होकर पहुंचे किसानों का कहना है कि यमुना नदी के कटान से हरियाणा की जमीन गौतम बुध नगर के फलेदा गांव आ गई थी दीक्षित अवार्ड में तीन एकड़ और 1108 एकड़ जमीन फ्लेदा गांव आ गई जमाबंदी के आधार पर जमीन का स्थानांतरण कर दिया गया आरोप है कि जेवर तहसील के राजस्व रिकॉर्ड में जमीन का स्थानांतरण दर्ज नहीं किया गया जबकि हरियाणा के रिकॉर्ड में किसानों की जमीन यूपी में दर्ज है वर्ष 2002 में हाईकोर्ट में जमीन चिन्हित कर विवाद समाप्त करने का आदेश दिया था वर्ष 2006 और 2019 में तत्कालीन डीएम ने सर्वे टीम गठित की थी लेकिन इसके बाद भी हरियाणा के किसानों का नाम खतौनी में दर्ज नहीं किया जा रहा है किसानों ने सहायक अभिलेख अधिकारी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा और मांग की जल्दी उनकी जमीन कागजों में रिकॉर्ड की जाए वह अधिकारियों का कहना है कि गौतम बुध नगर के डीएम कोर्ट में पुनर्विचार अपील पर सुनाई होगी तभी तथ्यों के आधार पर जमींदार्ज करने का निर्णय लिया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ