-->

भारतीय किसान यूनियन अजगर ने किया मासिक बैठक का आयोजन जिसमें दनकौर कोतवाल को उनके सराहनीय का कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
 गौतमबुद्धनगर ।दनकौर क्षेत्र में स्थित कैंप कार्यालय चौधरी हरवीर नगर के फार्म हाउस पर भारतीय किसान अजगर द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व में 41 दिनों तक सलारपुर अंडरपास पर धरने के सफल कदम के लिए किसानों को बधाई दी गई।
 जिसमे भारतीय किसान यूनियन (अज०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरवीर नगर में कहा कि सलारपुर अंडरपास पर क्षेत्र के किसानों ने लगातार 41 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया जिससे अथॉरिटी की नींद खुली और क्षेत्र में 64.7% अतिरिक्त प्रतिकार का वितरण करना शुरू कर दिया हाल ही में गुनपुरा गांव में किसानों को चेक वितरित किए गए। किसानों की समस्याएं खत्म होने की केवल अभी शुरुआत है इसी विषय की रूपरेखा बनाने के लिए किसानों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय किसान यूनियन अजगर के पदाधिकारीयो द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसी बीच लगभग 8 करोड रुपए के जाली नोट दनकौर कोतवाल एवं पूरे स्टाफ के सराहनीय कदम को प्रेरित करने के लिए दनकौर कोतवाल संजय सिंह को सम्मानित किया गया एवं सभी पदाधिकारी ने कोतवाल साहब को बधाई दी और कहा कि आपके द्वारा उठाया गया कदम साहसिक है अगर इस घटना को अंजाम मिल चुका होता तो काफी लोग इसका शिकार हुए हो गए होते। इस मौके पर मा नेहपाल कसाना, प्रभु प्रधान,रजपाल भगत जी, नरेश चपरगढ़, महिपाल चैयरमैन, महिपाल कसाना,ब्रह्मपाल कसाना, उधम नागर,शर्मा यादव,बाबूराम फौजी,दीवान साहब, कृष्ण भाटी, नीरज सरपंच, केहर अली, बाबू खा,उत्तम ,शंकर कसाना, रॉकी कसाना, वकील खा, अरुण यादव, संजय यादव, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ