मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम गौतमबुद्धनगर।
ग्रेटर नोएडा। जिला एवं सत्र न्यायालय गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराम चौधरी एडवोकेट ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिकर दिवाकर 17 नवंबर को जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर में युवा अधिवक्ताओं के लिए 250 नए चैंबरों का शिलान्यास करेंगे जो 500 चैंबर विहीन अधिवक्ताओं को दिये जायेंगे और बताया कि जिला गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन द्वारा चैंबर्स शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर चेंबर विहीन अधिवक्ताओं में काफी उत्साह है। बार एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 250 से अधिक चैंबरों का एक में दो अधिवक्ता शामिल होंगे। एक दशक पूर्व फेज-दो से ग्रेनो के सूरजपुर में स्थानांतरित हुई अदालत में चैंबर बनाए गए थे, तत्कालीन बार अध्यक्ष संजय सिंह भाटी और सचिव अरूण चन्दैला ने करीब 950 चैंबर बनाकर अधिवक्ताओं को दिए थे। इसके बाद से हर साल सैकड़ों युवा अधिवक्ता प्रैक्टिस करने आ रहे हैं, मगर आज तक चैंबर नहीं मिल पाए। मगर अब युवा अधिवक्ताओं का चैंबर्स का सपना पूरा होने वाला है। इस बार 500 अधिवक्ताओं को चैंबर मिल जाएंगे। बचे अधिवक्ताओं को दूसरे चरण में चैंबर देने की योजना है। जिला अदालत में चैंबर को लेकर कई साल से लड़ाई चल रही थी ।
0 टिप्पणियाँ