गौतमबुद्धनगर।सत्यइंदिरा फाउंडेशन (SSIF)जयपुर जो की शिक्षा स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण और धर्म जाति और समाज के भेदभाव से ऊपर उठकर इंसान और इंसानियत के लिए कार्यरत है ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर शिक्षा शिक्षक तथा साहित्य में उच्च कार्य करने के लिए जिला बुलन्दशहर, गांव चचोई के युवा लेखक एवं प्रवक्ता के रूप में कार्यरत डॉ. गौरव सोलंकी को अखंड भारत सम्मान 2023 देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही डॉक्टर गौरव सोलंकी को विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान (पंजी.)आगरा उत्तर प्रदेश द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति सम्मान भी दिया गया यह सम्मान भी उन्हें वर्चुअल माध्यम से दिया गया।
डॉ. सोलंकी को ये दोनों सम्मान दोनों संस्थाओं द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया गया। गौरव जी ने SSIF फाउंडेशन और विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान (रजि.) आगरा (उत्तर प्रदेश) का हृदय से आभार व्यक्त किया। पांच भाई बहनों में सबसे छोटे डॉ.गौरव सोलंकी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं, इनके बड़े भाई बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश, बड़ी बहन डॉ. पवित्रा सोलंकी झारखंड शिक्षा सेवा आयोग में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
0 टिप्पणियाँ