मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
हापुड़।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयओं में 18 नवम्बर से 25 नवम्बर तक समानता से समावेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आज विज्ञान परियोजना, वाद विवाद, नाटक, कविता का आयोजन किया गया। इस क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धौलाना में संदेश संस्था द्वारा प्रतिभाग किया गया। संदेश संस्था की सचिव पूनम परिहार ने संस्था की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि संस्था जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालययों में पोषण की पुकार के अंतर्गत छात्राओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है। आज सरकार द्वारा एक सप्ताह के इस कार्यक्रम में भी कई जनपदों के विद्यालयों में सहयोग करके छात्राओं को पोषण किट वितरित कर रही है । इस अवसर पर संदेश के परियोजना समन्यवक संजीव भारद्वाज, सुमित कुमार, व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ