गौतमबुद्धनगर ।लखनऊ प्रवास में आदरणीय प्रबुद्धजन प्रिय आईoएo एसoमित्रगणों से आत्मीय भेंट वार्ता का अवसर प्राप्त हुआ बायें से श्री ईश्वरी प्रसाद पाण्डेय,आई ए एस श्री राममनोहर मिश्र,आई ए एस एवम् महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज सूर्यवंशी बिसरख धाम श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी आई ए एस आदि सभी से देश सेवा भारतीय संस्कारों एवम् शिक्षा पर अति उत्तम चर्चा की गई । लखनऊ प्रवास में आप सभी ने बहुत आदर व स्नेह दिया आप सभी का हिर्दय से धन्यवाद एवम् हार्दिक शुभकामनाएँ।
0 टिप्पणियाँ