श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।श्री धार्मिक रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा में प्रेस क्लब, स्वर्ण नगरी में सभी पत्रकार भाइयों का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत है। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के मुख्य संस्थापक गोस्वामी श्री सुशील जी महाराज व संस्था के अध्यक्ष श्री आनन्द भाटी की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता की गई। जिसमें गत वर्ष की भांति एक विशाल दशहरा महोत्सव 2023 ग्रेटर नोएडा के पाई सेक्टर में रामलीला मैदान, एच्छर, बिरौंडा यह अद्भूत रामलीला भारत में तीन बार सर्वश्रेष्ठ रामलीला के रूप में मान्यता प्राप्त है। इसका कुशल निर्देशन परम पूज्य गुरूदेव गोस्वामी सुशील जी महाराज पिछले लगभग 50 वर्षो से करते आ रहे है। जिनका जीवन भगवान श्रीराम को पूर्ण रूप से समर्पित रहा है। रामलीला का मंचन 15.10.2023 से लेकर 24.10.2023 तक एक भव्य कार्यक्रम किया जाएगा। राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर के कलाकारों द्वारा प्रसतुती पेश की जाएगी और देश के विभिन्न शहरों से आए हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा एक विशाल मेले का आयोजन व रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतलों का साईज 50 से 60 फीट का दहन किया जाएगा। रामलीला मैदान में रामलीला मंचन की स्वीकृति ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व एसपी के द्वारा संस्था को दी जा चुकी है। इस अवसर पर मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशीलजी महाराज और संस्थापक एड. राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, हरवीर मावी, प्रदीप शर्मा, आनन्द भाटी अध्यक्ष, ममता तिवारी महासचिव, अजय नागर कोषाध्यक्ष, धीरेन्द्र भाटी मीडिया प्रभारी, बालकृष्ण सफीपुर, सुशील नागर, महेश शर्मा बदौली, जितेन्द्र भाटी, वीरेन्द्र मिश्रा, श्रीमति रोशनी सिंह, उमेश गौतम, सत्यवीर मुख्यिा, मनोज गुप्ता जी, चैनपाल प्रधान, सुनील खारी, नवनीत गुप्ता, फिरे प्रधान, प्रवीन भाटी, श्रीमति विमलेश रावल, श्री मयंक, योगेन्द्र भाटी, वीरपाल मावी, पवन नागर आदि ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ