गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स कामाक्षी त्यागी और चारू पंवार ने बढ़ाया विश्वविद्यालय का गौरव

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स, कामाक्षी त्यागी और चारु पंवार का चयन प्रतिष्ठित ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप (टीएससी), 2023 के लिए हुआ था। कैंप 19 सितंबर से 30 सितंबर तक करिअप्पा परेड ग्राउंड, दिल्ली कैंट में आयोजित किया गया । इन दोनों कैडेट्स ने गाजियाबाद ग्रुप के 31 यूपी गर्ल्स बटालियन का प्रतिनिधित्व किया। प्रतिवर्ष इंटर बटालियन कैंप (आईबीसी) और  इंटर ग्रुप कैंप (आईजीसी) में थल सैनिक कैंप के लिए उपयुक्त कैडेट्स का एनसीसी ट्रेनिंग और चयन की कठिन प्रक्रिया के बाद चयन किया जाता है । इस वर्ष भी ट्रेनिंग और चयन की अंतिम प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आयोजित की गई थी जिसमें इन दोनों कैडेट्स का 31 यूपी गर्ल्स बटालियन से टीएससी के लिए चयन किया गया था । 30 सितंबर को कैंप समाप्त होने के बाद एनसीसी डीटीई (यूपी) लखनऊ द्वारा कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट प्रयास और प्रदर्शन के लिए मुरादाबाद में बधाई और सम्मान दिया गया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की एनसीसी सीटीओ डॉ भावना जोशी ने दोनों कैडेट्स के परिश्रम और दृढ़ निश्चय की सराहना करते हुए उनका थल सैनिक कैंप के लिए चयन होना और उनके द्वारा सफलतापूर्वक कैंप किया जाना, विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया । विश्वविद्यालय के प्रभारी, छात्र कल्याण डॉ मनमोहन सिंह शिशोदिया ने दोनों कैडेट्स को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ