मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।नवरात्र सेवक दल द्वारा संचालित 8th विशाल नवरात्र महोत्सव 2023/चतुर्थ रामलीला महोत्सव 2023 में माता कालरात्रि देवी के स्वरूप की विधिवत पूजन अर्चना करने के उपरांत माता को फलाहारी प्रसाद का भोग पंचशील ग्रीन परिवार के बच्चो ने लगाया और पंडाल परिसर के बाहर वितरित कराया।एतिहासिक रामलीला प्रस्तुति में माता सबरी की प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति,प्रभु श्री राम लक्ष्मण का हनुमान जी से मिलन,महाराज सुग्रीव से मित्रता,बाली वध, जामवंत जी के द्वारा हनुमान जी को 100 योजन लंका पार करने के लिए उनका बल याद कराना,माता सीता जी से हनुमान जी का अशोक वाटिका में मुलाकात,मेघनाद हनुमान जी का युद्ध,लंका दहन का सजीव चित्रण किया गया जिसका निवासियों में भरपूर आनंद लिया। ।जिसमे हर किसी ने माता की कृपा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से नवरात्र महोत्सव में भव्य डांडिया का आनंद लिया।उत्साह की ऐसी लहर की जगह भी कम पड़ गई
10 दिन 10 उत्सव का आनंद पूरी समिति के साथ साथ पूरे परिवारजन मिलकर आयोजन में अपनी जिम्मेदारी का भरपूर योगदान दे रहे है।आज के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कमेटी और पंचशील ग्रीन परिवार का ह्रदय से आभार और धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ