एमिटी विश्वविद्यालय में खो खो और शतरंज के रोमांचक मुकाबले



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे रहे एमिटी अंतरसंस्थान खेल प्रतियोगिता ‘‘संगठन 2023’’ के अंर्तगत आज छात्र व छात्राओं के खो खो प्रतियोगिता और शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम रांउड मैच के मुकाबले का आयोजन किया गया। छात्राओं के खो खों प्रतियोगिता का मैच एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की टीम और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी की टीम के मध्य खेला गया जिसमें मैच के प्रथम भाग में एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की टीम ने 31 अंक हासिल किये और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी की टीम कुछ भी स्कोर नही कर पाई। इस तरह मैच के द्वितीय भाग में दोनो टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और दोनो का स्कोर 0 रहा। मैच के अंत में एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की टीम ने खो खो मैच 31 -0 से जीत लिया।शतरंज के छात्राओं के मुकाबले के अंर्तगत प्रथम राउंड के मैचों का आयोजन किया गया जिसके प्रथम मैच एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल सांइस की टीम और एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल की टीम के मध्य हुआ जिससें दोनो टीमों का स्कोर 2 - 2 की बराबरी पर रहा। इसके उपरंात बेस्ट प्लेयर मैच में एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल सांइस की टीम ने यह मैच 1- 0 से जीत लिया इस तरह एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल सांइस की टीम का कुल स्कोर 3 और एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल की टीम का स्कोर 2 रहा। छात्राओं के शतरंज के मुकाबले में एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम और एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस के मध्य हुआ जिसमें एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम 4 - 0 से विजयी रहा। तृतीय मुकाबला एमिटी स्कूल ऑफ इकोनॉमी की टीम और एमिटी बिजनेस स्कूल की टीम के मध्य हुआ जिसे एमिटी बिजनेस स्कूल की टीम 3 - 0 से जीत लिया।विजेता टीमों को संस्थापक दिवस पर 26 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ