दादरी। दिनांक अक्टूबर 07/2023 को आर्य डेंटल केयर, रावजी मार्केट रेलवे रोड, दादरी के द्वारा गुडविल एकेडमी स्कूल दादरी में नि:शुल्क डेंटल चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में दंत चिकित्सक डा० छाया आर्य व डा० विदुर आर्य द्वारा 230 छात्र छात्राओं व अभिभावकों के दांतो की नि:शुल्क जांच की गई। इस दौरान आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाईयां व पेस्ट उपलब्ध भी कराए गए। कैम्प में डॉ विदुर आर्य व डॉ छाया आर्य और उनकी टीम उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ