-->

श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई , मैं माता सीता का रावण के द्वारा हरण करने की कथा ने सभी भक्तों को शोकाकुल कर दिया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में आज के मंचन में मुख्य अतिथि भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया जी व ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी आज भगवान के वनवास में जब केवट ने भगवान को नाव पर इसलिए नहीं चढ़ने दे रहा था कि भगवान के चरणों के स्पर्श होते ही माता अहिल्या पत्थर से स्त्री बन गई थी कहीं हमारी नाव के साथ कुछ ऐसा हो गया तो केवट के जीविका का क्या होगा और यह सब करने के पीछे सिर्फ भगवान के चरण धोने और आशीष पाने का जो प्रेम और संकल्प केवट ने प्रस्तुत किया उसे देखकर सभी भक्त आत्म विभोर हो गए। भगवान श्री राम का ऋषियों के साथ मिलना  सभी भक्तों को यह शिक्षा देता है कि अगर ईश्वर के प्रति आस्था सुदृढ़ है तो आप कहीं भी रहेंगे ईश्वर आपसे मिलने आपके पास  स्वयं पहुंच जाएंगे। चित्रकूट में जिस तरीके से भगवान श्री राम से भैया भरत का मिलन होता है उस दृश्य ने भाइयों के बीच के प्रेम की पराकाष्ठा से पूरे परिसर में प्रेम का संचार कर दिया। पंचवटी में भगवान श्री राम ने अपना निवास स्थान बनाया और वहां पर सुपर्णखा के नाक काटे जाने के दृश्य ने सभी भक्तों को यह संदेश दिया कि पराई स्त्री या पराये पुरुष के प्रति मन में गलत भाव रखने का परिणाम हमेशा गलत होता है।  माता सीता के हरण का दृश्य ने सभी भक्तों को यह संदेश दिया कि आपके द्वारा लिया गया धर्म विरोधी निर्णय आने वाले समय में आपके पतन का कारण बन सकता है। सभी भक्तों ने आज की सभी कथाओं का भरपूर आनंद लिया और सब ने भगवान श्री राम का पूरे परिसर में जयकारा लगाकर पूरे परिषद को श्री राम मय कर धन्य कर दिया।इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी, प्रदीप शर्मा,बालकिशन सफ़ीपुर,सुशील नागर,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर, मिडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश गोतम,महेश शर्मा, पवन नागर,श्रीमती रोशनी सिंह,सतबीर मुखिया,रक़म सिंह भाटी,मनोज गुप्ता,चैनपाल प्रधान,नवनीत गुप्ता, फिरे प्रधान,बीरपाल मावी,श्रीमती विमलेश रावल, मयंक,रवीन्द्र सिंह, सुन्दर भाटी,भगवत्,पवन भाटी, ज्योति सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ