ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन जी रवि कुमार से मिला भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन का प्रतिनिधिमंडल ‌।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर ।भारतीय किसान यूनियन अंबावता का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार से मिला इस संबंध में संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि जब से गांवों में पंचायत व्यवस्था खत्म हुई है तब से सभी समस्याओं के लिए किसानों को प्राधिकरण का रूख करना पड़ता है जिससे समस्याओं का अंबार लगा हुआ है गांवों में संपूर्ण सफाई व्यवस्था खराब है गांवों में नालियां टूटी पड़ी है सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं कई गांवों में शमशान नहीं बने है गांवों के मुख्य रास्ते क्षतिग्रस्त है प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में लाइब्रेरी बनाने एवं शहरी क्षेत्र में पानी की सप्लाई समय से नहीं हो पा रही है जिससे  इन सभी समस्याओं को सीईओ ने गंभीरता से लेते तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने  आदेश दिए और है संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश भी जारी किया है!इस मौके पर डॉ विकास प्रधान, बृजेश भाटी, लोकेश भाटी, मनोज भगत जी,कृष्ण नागर, राजकुमार रूपवास, सुरेश प्रधान, अनिल नागर, अशोक भाटी पाली, अमित पायला गजेंद्र भाटी और रवि भाटी युवराज सत्येंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ