माता कात्यायनी देवी के स्वरूप की विधिवत पूजन अर्चना करने के उपरांत एतिहासिक डिस्को डांस डांडिया का भव्य आयोजन किया गया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

गौतमबुद्धनगर।नवरात्र सेवक दल द्वारा संचालित 8th विशाल नवरात्र महोत्सव 2023/चतुर्थ रामलीला महोत्सव 2023 में माता कात्यायनी देवी के स्वरूप की विधिवत पूजन अर्चना करने के उपरांत एतिहासिक डिस्को डांस डांडिया का भव्य आयोजन किया गया जिसमे सभी निवासियों के सहयोग से डांडिया का तूफान की लहर पंचशील ग्रीन परिसर में उत्पन्न हुई।जिसमे हर किसी ने माता की कृपा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से नवरात्र महोत्सव में भव्य डांडिया का आनंद लिया।उत्साह की ऐसी लहर की जगह भी कम पड़ गई और काफी लोगो ने डांडिया उत्सव का मनमोहक नजारा अपनी अपनी बालकनी से उत्सव का आनंद लिया पंचशील ग्रीन परिवार के परिवारजन सभी ने अनुशासन का पालन करके डांडिया के तूफान की वजह से जगह भी कम पड़ गई पर परिवारजन का अनुशासन वाकई बहुत अच्छा रहा।
10 दिन 10 उत्सव का आनंद पूरी समिति के साथ साथ पूरे परिवारजन मिलकर आयोजन में अपनी जिम्मेदारी का भरपूर योगदान दे रहे है।आज के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कमेटी और पंचशील ग्रीन परिवार का ह्रदय से आभार और धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ