गौतमबुद्धनगर।क्षेत्र की आस्था के प्रमुख केंद्र *दादी सत्ती मंदिर* पर नवरात्रों के पवित्र पावन अवसर पर माता रानी का *21 वा भव्य जागरण सम्पन्न हुआ*। जागरण में *मुख्य अतिथि* के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के *जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी* की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्य्क्षता *ब्लॉक प्रमुख बिसरख ओमपाल प्रधान* ने की व *मंच संचालन मा० भूपेन्द्र नागर* ने किया।मंदिर समिति की तरफ से मोनू प्रधान व भूपेन्द्र नागर ने बताया की यह मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है। दादरी क्षेत्र के 27 गाँवो के लोगो की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है।कार्यक्रम में गाँव व क्षेत्र के हजारों लोगों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिलाध्यक्ष *गजेंद्र मावी जी ने कहा* कि हर एक व्यक्ति को धर्म के कार्य से जुड़ा रहना चाहिए क्योंकि धर्म हमको गलत रास्ते पर जाने से रोकर है। *ब्लॉक प्रमुख ओमपाल प्रधान ने कहा कि* पूरी दुनिया में केवल भारत ही ऐसा देश है जिसके दर्शन मे वसुदेव कुटुम्बकम की भावना है। मंदिर कमेटी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर *लोक गीत के कलाकारों प्रीति चौधरी (राजस्थान)*,जयवीर भाटी,नानक चंद शर्मा,सुषमा चौधरी,जितेंद्र नागर,बलराम बैसला,महेश भाटी आदि ने सुन्दर भजनों व गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। लोकगीत की मशहूर कलाकार प्रीति चौधरी के द्वारा *शहीद भगतसिंह से सम्बंधित गीत* को लोगो ने काफी पसंद किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सिंचाई मंत्री नवाब सिंह नगर, ब्लॉक प्रमुख दादरी बिजेन्द्र भाटी,भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पवन नागर बबली,जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज,युवा मोर्चा जिलाअध्य्क्ष राज नागर,सर्वजीत नागर (अच्छेजा ),कपिल गुर्जर दल्लूपुरा,पालू ठेकेदार,विनोद नागर,अंकुर नागर एड,जितेन्द्र नागर बाबा,श्यामेन्द्र प्रधान,रिंकू भाटी,समाजसेवी कर्मवीर नागर दुजाना,ग्राम प्रधान अनिता नागर,गुलिया खाप के प्रधान सुनील चौधरी,सदस्य जिला पंचायत रामभूल यादव,अरविंद प्रधान बादलपुर,नरेंद्र नंबरदार,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बादलपुर ब्रह्मपाल सिंह,आदि गाँव व क्षेत्र के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति व दादी सत्ती मंदिर समिति के 70 वॉलिंटियर्स की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ