-->

मलकपुर इंडोर स्टेडियम सूरजपुर में प्रथम नेशनल कराटे प्रतियोगिता शितोरियू कराटे काउंसिल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा भव्य उद्घाटन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा मलकपुर इंडोर  स्टेडियम सूरजपुर में प्रथम नेशनल कराटे प्रतियोगिता शितोरियू कराटे काउंसिल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा भव्य उद्घाटन हुआ बता दें जिसमे 5 राज्यों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था  उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में,बीकेयू, अंबावता संगठन के किसान नेता राजकुमार रूपवास  विशिष्ठ अतिथि के रूप में क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर जी, किसान नेता अशोक भाटी पाली, प्रदेश सचिव वुडल वेब मार्ट  कंपनी के को फाउंडर राजू श्रीवास्तव,  सचिन साहू ,जिला ओलंपिक संघ गौतम बुद्ध नगर उपसचिव जफर खान, शितोरियू कराटे काउंसिल एसोसिएशन इंडिया महासचिव प्रेमसागर एली,एसकेसीई करते एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव राम स्नेही राणा उपस्थित रहे वहीं राष्ट्र स्तर के आयोजन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान  दिल्ली द्वितीय स्थान  बिहार तृतीय स्थान पर रही ,आसाम समेत कई राज्यों ने हिस्सा लिया है वही इस चैंपियनशिप में कई टीमों के साथ कई रेफरी और कोच प्रतियोगिता में अपने प्रतिभागियों के साथ उत्सवर्धन किया है उत्तर प्रदेश के सिनियर वर्ग भार में स्वर्ण पदक विजेता राधा , मनीष, नितेश,निखिल,अरमान, रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ