ग्रेटर नोएडा जैसे चकाचौंध वाले शहर में लोग पानी की सप्लाई के लिए भटक रहे हैं ! आलोक नागर

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। आलोक नागर डेल्टा टू महासचिव - RWA डेल्टा टू आलोक नागर ने पानी की समस्या के निस्तारण को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की शिकायत, नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू वरन पूरे शहर में पानी की सप्लाई जोकि नागरिकों की सबसे मूलभूत आवश्यकता है ,जिसकी आपूर्ति के लिए लोग सड़कों तक पर उतर आए है और प्राधिकरण की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब तक नही दिया गया , बड़े शर्म की बात है की ग्रेटर नोएडा जैसे चकाचौंध वाले शहर में लोग पानी की सप्लाई के लिए भटक रहे है और खूब शिकायत और झीकने पर यहां ग्रामीण एरिया से भी बत्तर तरीके से टैंकर की लाइन में लगने को तैयार है और जब सप्लाई बाधित का कारण पता चलता है की गंगा जल आ नही रहा है और वाटर पंप खराब पड़े है और मजे की बात ठेकेदार जोकि सुनता तक नही है प्राधिकरण की‌ इसलिए मेरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियो से अनुरोध है की सबसे पहले आज इस शहर की समस्या पर कार्य किया जाए और  सभी नागरिकों के हित के लिए पानी की समस्या का समाधान किया जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ