*नशे में धुत्त बाइक सवार की टक्कर से गोवंश की हुई दर्दनाक मृत्यु, मौके पर पहुंचे सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना के साथ दोषी पक्ष के लोगों ने की बदसलूकी*
अलीगढ़।कल रात्री एक गौवंश को नशे में धुत्त एक बाइक सवार ने राठी हॉस्पिटल आगरा रोड अलीगढ़ में टक्कर मार दी, जिसके कारण उस गौवंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहाँ से गुजर रहे समाज सेवी संस्था "सनातन प्रतिभा फाउंडेशन" के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत नगर निगम कंट्रोल रूम एवं सासनी गेट पुलिस चौकी इंचार्ज को घटना की जानकारी दी। सूचना देने के कुछ समय उपरान्त ही गौवंश की गर्दन पर गंभीर चोट लगने के कारण दर्दनाक मृत्यु हो गई। इसके बाद वहाँ आई पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत करने का प्रयास किया साथ ही नगर निगम की एक टीम भी वहाँ पर आ गई। गौवंश की मृत्यु के बाद अभिषेक सक्सैना ने नगर निगम कंट्रोल रूम को प्रकरण की पूरी जानकारी देकर गौवंश के विधिवत अंतिम संस्कार हेतु आग्रह किया एवं पुलिस प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की मांग करते हुए उनकी बुलेट गाड़ी संख्या UP81CW4690 को कब्जे में लेने की मांग की। परंतु तभी वहाँ भीड़ में उपस्थित दोषी पक्ष के लोगों ने अभिषेक सक्सैना पर मामले को रफा-दफा करने का दबाब बनाते हुए धमकाना प्रारंभ कर दिया साथ ही उनके साथ धक्का-मुक्की करने का प्रयास भी किया। उन लोगों में से अधिकांश लोगों ने बहुत अधिक मात्रा में शराब का सेवन भी किया हुआ था। वहाँ उपस्थित पुलिस ने बीच में आकर अभिषेक सक्सैना का जैसे तैसे बचाव किया। इतनी विषम परिस्थिति में भी अभिषेक सक्सैना अपनी मांग पर डटे रहे। कुछ समय उपरान्त वो लोग ई रिक्शा में गौवंश को ले जाने की कहने लगे परंतु अभिषेक सक्सैना के विरोध के कारण ऐसा ना हो सका। इसके बाद दोषी पक्ष के लोगों ने गाड़ी संख्या UP81W9729 बुलाई एवं जबरन गौवंश को उसमें डालकर ले गए और कचरे की तरह माहेश्वरी इंटर कॉलेज सासनी गेट अलीगढ़ के फील्ड में फेंक कर भाग गए। अभिषेक सक्सैना को इस विषय का पूर्वानुमान था इसलिए उन्होंने गाड़ी के साथ पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम को भेज दिया था और पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार का आश्वासन प्राप्त कर अपने साथी के साथ घर चले गए। घर आने के कुछ समय के उपरांत अभिषेक सक्सैना के नंबर पर एक नंबर 9315192581 से कॉल आया जिसने अपने आप को विष्णु सक्सैना, राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी से बताया और बिना कुछ जांचे परखे अभिषेक सक्सैना पर गलत आरोप लगाने प्रारम्भ कर दिए और उन्हें गलत भाषा का प्रयोग कर धमकाते हुए माहेश्वरी इंटर काॅलेज के फील्ड में बुलाने का प्रयास किया परन्तु अभिषेक सक्सैना ने वहाँ ना जाकर समझदारी दिखाते सासनी गेट थाने में जाकर पूरा प्रकरण बताया और अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए शीघ्र गौवंश के अंतिम संस्कार की मांग की और अपने घर वापिस आ गए।
0 टिप्पणियाँ