एनटीपीसी दादरी ने गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से महात्मागांधी की विरासत का किया सम्मान ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर। एनटीपीसी दादरी में दिनांक 2 अक्तूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक दादरी गंपा ब्रह्माजी राव, जागृति समाज की अध्यक्ष राधिका राव और एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोनों महापुरुषों के छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि दी गई। राव ने अपने सम्बोधन मे उपस्थित सभी एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं टाउनशिप निवासियों को महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और गांधी जी के आदर्शों को अनुकरण करने के लिए आह्वान किया। जिसमे स्वच्छता भी एक अहम आदर्श रहा है।
इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी टाउनशिप में एक जीवंत प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया, जो स्वच्छ भविष्य की ओर बढ़ने का प्रतीक था। प्रतिभागियों ने नारों के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाले संदेशों को दोहराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ