-->

ग्रेटर नोएडा निवासियों का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रति भारी आक्रोश

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा निवासियों का पानी की समस्या को लेकर प्राधिकरण पर फूटा गुस्सा। दिनांक 30/10/2023 को जल की समस्या ,साफ सफाई व सेक्टरों के दोरो और बैठक के संबंध में शहर की 30आर ०डब्ल्यू ०ऐज के पदाधिकारी फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व  महासचिव दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में मुख्यकार्यपालक अधिकारी से मिले और उन्हें अवगत कराया की पिछले तीन माह से शहर की जनता पानी की समस्या से परेशान हैं।और पिछले एक सप्ताह से शहर के 12से ज्यादा सेक्टरों में पानी की सप्लाई बिल्कुल नाम मात्र की है लोगो को पीने का पानी खरीद खरीद कर पीना पड़ रहा है। लोग नहाने तक को आस पास के गांवो में जा रहे हैं। निरंतर शिकायत के उपरांत कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री एन ०जी रवि ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए हे और सीनियर मैनेजर जल को कार्यप्रणाली को सुधार करने के लिए चेतावनी दी गई हे। फेडरेशन के द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों के दौरे की मांग उनसे की गई है । और एक बड़ी बैठक मुख्यकार्यपालक अधिकारी के साथ करने की मांग की गई हे ताकि समस्त समस्याओं को एक मंच पर रखा जा सके , फेडरेशन के माध्यम से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर ०3आदि की समस्या भी रखी गई जिसमे नवनियुक्त अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा को नए कार्यालय में बैठने के लिए आदेशित किया गया है। मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने जल्द पानी की व्यवस्था को सही करने का आश्वासन दिया है। मौके पर सतीश भाटी, रणजीत प्रधान, वेदप्रकाश शर्मा, सुधीर चौधरी, संजीव कुमार, देवराज नागर, सुभाष भाटी, अरविंद भाटी, मनोज नागर, धर्मेंद्र राठी, परितोष भाटी, डॉक्टर विकास प्रधान, जितेन्द्र भाटी, श्री ऋषिपाल भाटी, सतीश शर्मा, हरेंद्र भाटी, सतीश एडवोकेट, बीरेश बेसला, विनोद नागर, सुरेन्द्र शर्मा, चंद्रभूषण पंडित, मुकेश कर्दम, अशोक रावल, मुकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ