-->

रामलीला में लक्ष्मण-परुषराम संबाद के बाद ,राजा दशरथ गुरु विशिष्ट से श्री राम को अयोध्या का राज देने के लिए आग्रह ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।दादरी श्री अग्रसेन इण्टर कॉलेज प्रांगण में चल रही रामलीला में लक्ष्मण-परुषराम संबाद के बाद ,राजा दशरथ गुरु विशिष्ट से श्री राम को अयोध्या का राज देने के लिए आग्रह करते हैं उधर देवता गण शारदा माँ से विनती करते हैं कि दासी मंथरा की बुद्धि भ्रमित करो जिससे श्री राम वनों के लिये जाये जिससे रावण व अन्य राक्षसों का बध कर सके रानी केकई राजा दशरथ से अपने दो वरदान माँगती हैं पहले वरदान में भरत को राज्य व दूसरे में राम को चौदह वर्ष का वनवास राजा दशरथ विलाप कतरे हैं।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल मयंक गर्ग वेदन शर्मा विकास वत्स संजीव गर्ग अंकुश गर्ग आदि मौजूद रहे ।आज के यजमान श्री रिशु गोयल जी ने भगवान राम का पूजन किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ