-->

ग्लोबल हैंडवाश डे पर संकल्प संस्था ने स्वच्छता के बारे में दी जानकारी

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।
दादरी। ग्लोबल हैंडवाश डे पर संकल्प संस्था द्वारा आज झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं व बच्चो को हाथ धुलने के सही तरीके के बारे में जानकारी दी।। संकल्प संस्था टीम ने गरीब बच्चों को हेल्थ और हाइजीन के महत्व के बारे में जागरूक किया और डेटोल कंपनी के माध्यम से साबुन वितरित किया। संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर व महासचिव अमित नागर ने कहा कि संकल्प संस्था के इस प्रयास से समाज में स्वस्थ और स्वच्छ जीवन के महत्व को समझाने में मदद मिलेगी और गरीब बच्चों को साफ सफाई की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
     इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर,महासचिव अमित नागर,उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,प्रवक्ता नरेश खारी,सचिव सनी नागर,वरिष्ठ प्रबन्धक अदनान उस्मानी,दादरी ब्लॉक के अध्य्क्ष डॉ देवेंद्र,उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व महासचिव पंकज नागर सहित डेटोल कंपनी से विकेश राणा,संदीप भड़ाना व रूपेंद्र सिंह की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ