दादरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर सम्पूर्ण देश मे चलाये जाने वाले अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत संकल्प संस्था ने दादरी नगर क्षेत्र में झुग्गियों मे रहने वाले व भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले गरीब बच्चों के बीच पहुँचकर उनको स्वच्छता के महत्व को बताते हुए जागरूक किया व उनको निःशुल्क नहाने की साबुन व खाद्यय सामग्री वितरित की संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर ने बताया कि ये बच्चे दादरी रेलवे स्टेशन के नजदीक झुग्गियों मे रहते है व इनमें अधिकतर बच्चे शिक्षा से वंचित है। संस्था के महासचिव अमित नागर व वरिष्ठ प्रबन्धक अदनान उस्मानी ने बच्चों को हाथ धुलने के सही तरीके से परिचित कराते हुए स्वच्छ्ता के विषय में जानकारी दी। संस्था के प्रवक्ता नरेश खारी व सचिव सनी नागर ने बताया कि संस्था जल्द ही जिले में वृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान आरंभ करेगी। संस्था के उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा ने कहा कि नगर क्षेत्र के ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनकी शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक व अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर,उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,महासचिव अमित नागर,सचिव सनी नागर,वरिष्ठ प्रबन्धक अदनान उस्मानी सहित संस्था के दादरी ब्लॉक अध्य्क्ष डॉ देवेंद्र नागर,ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व महासचिव पंकज नागर तथा समाजसेवी मास्टर रूपेंद्र सिंह राणा व मोनिका सिंह की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ