नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों के अस्तित्व पर घौर संकट!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों के अस्तित्व पर संकट,
प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा नोएडा  एवं ग्रामीणक्षेत्र के अंदर एवं बाहरी रोड पर लगाये जा रही दिशा सूचक बोर्डों से, मौके पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव ने कहा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं लेकिन उन सभी बॉर्डर के अंदर गांव का नाम दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। दिशा सूचक बोडो मे से धीरे-धीरे गांव का नाम खत्म हो रहे हैं जो की अत्यंत गलत है भारतीय किसान यूनियन क्रांति इसका  घोर  विरोध करती हैं  सभी दिशा सूचक बोर्ड मे गांवों का भी नाम होना चाहिए। बाहर से आ रहे राहगीरों को  एवं ग्रामीणों को बहुत ही असुविधा हो रही है और कहीं ना कहीं इससे गांव की पहचान धूमिल हो रही है जिसकी वजह से सभी क्षेत्रवासी एवं ग्रामीणों में भारी रोष है भारतीय किसान यूनियन क्रांति नोएडा प्राधिकरण के सीईओ साहब से मांग करती है नोएडा के सभी दिशा सूचक बोर्ड में गांव का नामदर्ज होना चाहिए जिससे कि शहर एवं गांव की पहचान धूमिल ना हो और सभी को एक समान विकास का लाभ एक समान मिल सके शहर को अच्छा सुंदर होना चाहिए लेकिन गांव भी सुंदर और साफ सुथरे होंगे तो ही एक समान एक दृष्टि से सभी को दिखा जाएगा तभी संयुक्त और एक जैसा पूरा शहर नजर आएगा इस मौके पर उपस्थित रहे सुंदर सिकंदरपुर लोकेश पहलवान,  सोनू यादव,  रवि यादव, शेखर लंबरदार, आदेश यादव, सौरभ मुखिया, विक्रांत शर्मा, जय यादव, मितिन भाटी, नितिन पहलवान, विनोद यादव, ठाकुर राजन सिंह उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ