-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने शारदा हॉस्पिटल के साथ सलेमपुर गुर्जर गांव में किया फ्री हेल्थ कैंप ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के सलेमपुर गुर्जर गांव में शारदा हॉस्पिटल के साथ मिलकर हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया। इस मौके पर ग्रामीणों को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सलाह और दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध कराई गईं।अपने फील्डवर्क कार्यक्रम की श्रृंखला में समाज कार्य विभाग के छात्र सलेमपुर गुर्जर गांव में पिछले दो महीनों से काम कर रहे हैं। यह फ्री हेल्थ कैंप आयोजन इसी कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है। इस कार्यक्रम में करीब 175 ग्रामीणों ने लाभ उठाया जिनमें एक बड़ा हिस्सा महिलाओं का दर्ज हुआ, जिन्होंने अपनी अलग-अलग बीमारियों के लिए डॉक्टर से सलाह और मुफ्त दवा भी प्राप्त किया।इस हेल्थ कैंप को शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री पंकज माथुर के मार्गदर्शन में डॉक्टर आकाश अवाना और डॉक्टर आकांक्षा के साथ फार्मासिस्ट अमित चौहान ने किया। इस मौके पर समाज कार्य विभाग के कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ० सिद्धारामु के साथ फैकेल्टी मेंबर डॉ० रौनक अहमद, अमन साहू, रवि भारती और डॉ० राहुल कपूर छात्रों के साथ मौजूद रहे।गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की तरफ से इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशल सांइसेज़ की डीन प्रोफसर बन्दना पांडेय के द्वारा किया गया। समाज कार्य विभाग के छात्रों की टीम में मायुखी, निदर्शना, पिंकी, सुमन और आदित्य शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ