दादरी। दुजाना गाँव मुख्य मार्ग जी.टी.रोड से लगभग 3 किलोमीटर अंदर पड़ता है। दुजाना निवासी शिक्षाविद भूपेन्द्र नागर ने बताया कि गाँव से मुख्य मार्ग तक जाने के लिए यातायात का कोई सार्वजनिक साधन नही है जिसके कारण गाँव की छात्राएं जो बादलपुर डिग्री कॉलेज,दादरी व गाज़ियाबाद के शिक्षण संस्थानों मे अध्ययनरत है उनको गाँव से मुख्य मार्ग तक कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। इसी समस्या का संज्ञान लेते हुए आज दुजाना निवासी समाजसेवी मोनू प्रधान व कर्मवीर नागर ने 3 लाख रुपये की लागत से दो ई-रिक्शा खरीदकर गाँव की महिलाओं व छात्राओं के लिए निःशुल्क चलाने की घोषणा की। आज ब्लॉक प्रमुख बिसरख अप्रीतकौर नागर व ओमपाल प्रधान ने गाव की सैकड़ों महिलाओं व छात्राओं की उपस्थिति में रिबन काटकर दोनों ई-रिक्शाओं को रवाना किया। ब्लॉक प्रमुख अप्रीतकौर नागर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत जरूरी है कि हम बेटियों को बेटों की तरह ही समान शिक्षा के अवसर प्रदान करें।गाँव की छात्राओं ने यह सुविधा मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए समाजसेवी मोनू प्रधान का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर देशराज सिंह,बेगराज सूबेदार,इलमचंद नागर,पालू ठेकेदार,सुरेन्द्र नागर,ब्रह्मपाल ठेकेदार,राजवीर सिंह,वीर सिंह,ओमवीर आर्य,भूपेन्द्र मास्टर,यशवीर भगत जी,सुनील नागर,अजवेंद्र नागर,किरणपाल नागर,नन्दराम सिंह,पूजा,मीनाक्षी,सुनीता आदि की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ