-->

दादरी किसान का बेटा बना आईपीएस अधिकारी

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।
दादरी। प्रतिभा किसी के सहयोग की मोहताज‌ नहीं होती वह अपना रास्ता स्वयं ही बना लेती है ऐसा ही उदाहरण पेश किया है उत्तर प्रदेश, ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील के गांव चिटहैरा के किसान के बेटा आलोक भाटी ने IPS अधिकारी बनकर। ग्रेटर नोएडा के चिटहैरा गांव के रहने वाले आलोक भाटी गुर्जर पुत्र अजीत भाटी दादा मूर्ति भाटी किसान परिवार से आते हैं. उनके पिता खेती-बाड़ी के साथ सा्थ दूध का व्यवसाय करते हैं. आलोक भाटी की शुरुआती पढ़ाई ग्रेटर नोएडा से  हुई. बचपन से ही पढ़ाई में कुशाग्र बुद्धि होने की वजह से आलोक भाटी को असफलता का सामना नहीं करना पड़ा। आलोक भाटी को उत्तर प्रदेश कैडर मिलने पर दादरी छेत्र में खुशी का माहौल है, सर्व समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है, आलोक भाटी पहले ही प्रयासों में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर टॉपरों की सूची में स्थान बनाते हुए इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी में ऑफिसर बनने के लिए के एस.एस.बी. बोर्ड्स में रिकमेंड होने में कामयाबी पाने वाले, कम उम्र होने के कारण मेडिकल में दांतों की संख्या उस समय पूरी नहीं होने की वजह से भारतीय सेना ज्वाइन नहीं कर पाने के बाद, अपने हौसले को बरकरार रखते हुए...आई.टी.बी.पी. में ऑफिसर रैंक में सेलेक्ट होकर असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में 5 वर्ष देश की सरहदों की सुरक्षा में एग्जाम्पलरी अधिकारी के रूप में ड्यूटी करने के बाद अब भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पास कर, आई.पी.एस. की ट्रेनिंग पूरी कर यू.पी.केडर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात होकर परिवार एवं ग्राम चिटहैरा तथा समस्त क्षेत्र और सर्व समाज का नाम रोशन करने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी, आलोक भाटी आप पुलिस को ज्वाइन करने से पहले एक सैनिक रहे हैं इसलिए निश्चित तौर पर आप पुलिस विभाग में भी फौज की तरह ही एक आदर्श अधिकारी के रूप में ईमानदारी की नई मिसाल कायम कर नया इतिहास लिखने में अवश्य कामयाब होंगे.छेत्र एवं समाज की तरफ से किसान के बेटे आलोक भाटी और परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ