-->

दुजाना प्रीमियर लीग मे जेडीएस क्लब विजयी ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।दुजाना स्टेडियम मे विगत एक माह से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट दुजाना प्रीमियर लीग (DPL) का कल समापन हुआ। समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे ब्लॉक प्रमुख   बिसरख सुपुत्र श्यामेन्द्र प्रधान व विशिष्ठ अतिथि के रूप मे समाजसेवी कर्मवीर नागर की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्य्क्षता हरेन्द्र प्रधान ने की व संचालन मा० भूपेन्द्र नागर ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्यामेन्द्र प्रमुख ने कहा कि खेल हमे अनुशासन सिखाता है व हमारे तन व मन को स्वस्थ रखता है। हरेन्द्र प्रधान ने कहा कि हर व्यक्ति को एक खेल को अवश्य अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।आयोजन समिति से शिक्षक भूपेन्द्र नागर व मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच जे.डी.एस क्लब व पी.के. क्लब के मध्य खेला गया जिसमें JDS CLUB ने विजयी श्री प्राप्त की। विजेता टीम को 11 हजार रुपये व ट्रॉफी व उप-विजेता टीम को 7100 रुपये व ट्रॉफी तथा मैडल देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ दा टूर्नामेंट,बेस्ट बैट्समैन व मोस्ट सिक्सर खिलाड़ी के रूप में नितिन नागर को चुना गया। बेस्ट बॉलर तुषार शर्मा व बेस्ट फील्डर मोंटी नागर रहे। सभी खिलाड़ियों को आयोजन समिति की तरफ से ट्रॉफी मैडल व नगद पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से दुजाना क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी कप्तान अनिल एड,मोनू प्रधान,मनीष शर्मा (आयोजन समिति),सचिन नागर,हरेन्द्र नागर,योगिंदर नागर,अजवेंद्र नागर,एड सतीश नागर,एड यशपाल नागर,एड मुकेश वर्मा,परविंदर प्रधान,मनोज नागर,मा राजेश नागर बम्बावड़,लाला नागर,कंवर सिंह,राजपाल सिंह सहित टीमों के कप्तानसर्वेश,मनीष,नितिन,गुड्डू,हेमू,सहिल भीम व सभी टीमों के स्पॉन्सर्ड एड ओम नागर,कुलदीप नागर,संजीव नागर,ब्रह्मसिंह बिरमी,अज्जू,कर्मवीर आदि लोगो की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ