शौर्य जागरण यात्रा का बजरंग दल ,विश्व हिन्दू परिषद् ने भव्य स्वागत किया।

 
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अगामी 08 अक्टूबर 2023 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से नॉएडा महानगर में शौर्य जागरण यात्रा स्वागत किया , जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान सोहन सोलंकी जी , क्षेत्रीय संगठन मंत्री ,विश्व हिन्दू परिषद् उपस्थित रहेंगे । विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव में अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा एवं हिन्दू सभा का स्वागत *श्रीमान दिनेश महावार* मंत्री विश्व हिंदु परिषद् जी ने किया हिन्दू युवाओ में अपने पूर्वजो के प्रति गौरव का भाव जागृत हो , अमर बलिदानियो के जीवन चरित्रों से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने हेतु हिन्दू युवा संकल्प ले. आयोजित सभा में हजारो युवाओं को नोएडा स्टेडियम प्रांगण में संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता *श्री मान सोहन सोलंकी जी* ने कहा आज भारत की पुण्य धरा पर अनेक पीढ़ियो के शौर्य व राष्ट्रवादी जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले बलिदानी पूर्वजों को याद किया जा रहा है।उन्होंने कहा यह शौर्य जागरण यात्रा मात्र एक साधारण यात्रा नहीं बल्कि यह यात्रा इस देश के हिंदू समाज को पुनः अपने पूर्वजों की शौर्य गाथा, उनके बलिदानो को याद दिलाने के लिए है। भारत वर्ष के इतिहास में अनेकों ऐसे वीर हुए है जो बिना धड़ों के भी लड़ते थे, माँ पन्ना धाय एवं बागपत की बहन नीरा आर्य के बलिदान को हम कैसे भूल सकते है, लेकिन अंग्रेजो की शिक्षा पद्धति के कारण हम अपने पूर्वजों की शौर्य गाथाओ को भूलने लगे।*ललित भारद्वाज* विभाग संयोजक बजरंदल ने कहा बजरंग दल की इस शौर्य जागरण यात्रा से हिंदू युवा अपने पूर्वजों के इतिहास को पढ़कर उनके चरित्र को अपने दैनिक जीवन में लेकर आए तो इस देश की युवा शक्ति विश्व का नेतृत्व करेगी। आज के हिंदू युवा अपने ग्रंथों एवं पुराणो का अध्यन कर सनातन धर्म, संस्कृति व परंपराओं के वैज्ञानिक महत्व को समझ कर उसमे श्रद्धा एवं विश्वास रखे। हिंदू युवा मिलकर भेदभाव को दूर कर एक समरस समाज का निर्माण करे।*छाया सिंह* अध्यक्ष नोएडा महानगर ने आगे कहा बजरंग दल दुर्व्यसनो से मुक्त देश भक्त बलशाली हिंदू युवाओ का निर्माण करेगा जो देश की रक्षा के लिए आवश्यक है। देश का हिंदू युवा आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी एवं राष्ट्रभक्त बने जिसके जीवन का उद्देश्य भारत को विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है यात्रा प्रमुख सतवीर जी ने शौर्य यात्रा के यशस्वी होने की कमाना की। यात्रा में आये युवाओं का स्वागत किया। 
कार्यक्रम में आयोजक समिति के अध्यक्ष श्रीमान अभिमन्यु जी , मुख्य अतिथि श्रीमान सुरेश चौहान, विशिष्ट अतिथि उपेंद्र चौहान जी  -विभाग संयोजक बजरंग दल श्रीमान ललित भारद्वाज नोएडा विभाग
सतवीर जी - यात्रा प्रमुख नोएडा महानगर   
छाया सिंह - अध्यक्ष नॉएडा महानगर
दिनेश महावर-   मंत्री नॉएडा महानगर
राहुल कुमार - प्रचार प्रसार प्रमुख और अनिल चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष नॉएडा महानगर और प्रांत के मंत्री राजकुमार डूंगर, प्रांत सह मंत्री अमित जिंदल, प्रांत संयोजक विकास त्यागी, गौरव भटनागर, मिलन सोम  अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ