गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
 गौतमबुद्धनगर।दिनांक 14 अक्टूबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस क्रम में गौतम बुध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग तथा बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक मनाया गया।  विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत माननीय कुलपति प्रो रविंद्र सिन्हा, कुल सचिव  डॉ विश्वास त्रिपाठी, बैक्सन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी शर्मा, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज  प्रोफेसर वन्दना पांडे,  मनोचिकित्सा विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर कथिका चटोपाध्याय, तथा मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य के विभाग अध्यक्ष डॉ आनंद प्रताप सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर रविंद्र सिन्हा ने इस अवसर पर सभी को बधाई दिया, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में शामिल सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को अपने वचनों से प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया। कुलसचिव प्रोफेसर डॉक्टर विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि मानव शरीर में होने वाले रासायनिक परिवर्तन हमारे मानसिक स्वास्थ्य को किस तरह प्रभावित करते है।  उचित मनोवैज्ञानिक परामर्श, योग, व्यायाम तथा उचित दिनचर्या एवं जीवन शैली को अपनाकर मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखा जा सकता है। डॉक्टर सीपी शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के साथ मिलकर नई पहल के रूप में, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ओ पी डी की शुरुवात की जाएगी तथा लोगों का मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने एवं उन्हें जागरूक करने पर बल दिया जाएगा। डाक्टर कथिका चटोपाध्याय ने मनोचिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथिक उपचार के उपयोग, मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों के एकीकृत उपयोग पर प्रकाश डाला। इस दौरान मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद प्रताप सिंह ने मनोविज्ञान विषय का मानव कल्याण में उपयोगिता तथा विश्वविद्यालय में एवं सरकार द्वारा जनपद स्तर पर चलाए जा रहे परामर्श केंद्रों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि आज विश्वविद्यालय विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं ओपीडी के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं सामुदायिक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहा है।इसके पश्चात विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा  विश्वविद्यालय के अंदर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। सभा का संचालन मानसी एवं अनुष्का द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कार्य विभाग के निदेशक डॉक्टर  विवेक मिश्रा,  डॉक्टर केके द्विवेदी, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अरविंद सिंह, सिस्टम मैनेजर डॉ संदीप राणा एवं अन्य शिक्षक गण  डॉक्टर आसिफ, बैकसन मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्रा एवं एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ