अम्बेडकर नगर। पिछले शुक्रवार 20 अक्टूबर को नगर पालिका बोर्ड बैठक में एजेंडा में लाए गए उपविधि ठोस अप्षिट प्रस्ताव होने न होने की लड़ाई अब सीधे सीधे नगरपालिका ईओ और डेढ़ दर्जन सभासदों की हो गई ईओ महोदय ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि बगैर नगरपालिका अध्यक्ष की हास्ताक्षर के कोई एजेंडा बोर्ड में नही आता है और एजेंडा एक हफ्ता पहले ही दे दिया गया था अगर सभासदों को एजेंडा समझ में नही आया तो पूछ सकते थे अगर यह माना जाए कि ईओ द्वारा एजेंडे को लेकर अगर सभासदों और पालिका अध्यक्ष को गुमराह किया गया है था बोर्ड बैठक के एक दो दिन बाद ही इस मामले को लेकर शासन प्रशासन को पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ की अध्यक्षता में पत्र के माध्यम से अवगत करा कर कानून कार्रवाई कि मांग कि जाना चाहिए था और इस मामले को लेकर अभी तक पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ का मीडिया में कोई बयान नहीं आया आखिर पालिका अध्यक्ष कब जनता को इस मामले पर अपनी बात रखेंगी
0 टिप्पणियाँ