गौतमबुद्धनगर ।लीला में आज मुनि विश्वामित्र जी का राजा दशरथ के दरबार में आगमन होता है राजा दशरथ के सामने मुनि विश्वामित्र जी द्वारा बताया जाता है कि वहां जंगल में राक्षस गण हमको यज्ञ करने में बाधा उत्पन्न करते हैं जिसकी वजह से धर्म का कार्य प्रभावित हो रहा है इसके लिए मुनि विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ से राम लक्ष्मण जी की मांग करते हैं मुनि विश्वामित्र जी के साथ में राम लक्ष्मण की जोड़ी का यज्ञ की रक्षा के लिए वन गमन होता है ।सर्वप्रथम ताड़का वध की लीला होती है उसके बाद सुबाहु वध होता है एवं उसके बाद में मारीच को बिना फन का वाण मार कर भगवान श्रीराम समुद्र पार भेज देते हैं मारीच को समुद्र पार भेजने के पीछे प्रयोजन यह था भगवान राम को पता है कि भविष्य में मारीच उनके काम आएगा ,।लीला मंचन के दौरान कमेटी अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल विजय बंसल प्रमोद गर्ग सभासद पियूष गर्ग मयंक गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ विकास वत्स सुधीर वत्स संजय शर्मा राजीव गर्ग सोनू गर्ग एवं अन्य पदाधिकारीकरण उपस्थित रहे।पूजन में यजमान चेयर पर्सन गीता पंडित,एच के शर्मा, राकेश भाटी, सुभाष शर्मा फ्लैक्स वाले उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ